Cooperative Minister Directs Opening of 5000 New Accounts in Each Branch Action Against Non-Compliant Bank Managers कॉपरेटिव बैंक की हर ब्रांच में 30 करोड़ का डिपोजिट अनिवार्य: धन सिंह, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCooperative Minister Directs Opening of 5000 New Accounts in Each Branch Action Against Non-Compliant Bank Managers

कॉपरेटिव बैंक की हर ब्रांच में 30 करोड़ का डिपोजिट अनिवार्य: धन सिंह

सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने सभी बैंक शाखाओं को 5000 नए खाते खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर शाखा में 30 करोड़ का डिपॉजिट अनिवार्य है। लक्ष्यों को पूरा न करने पर अधिकारियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 5 Sep 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
कॉपरेटिव बैंक की हर ब्रांच में 30 करोड़ का डिपोजिट अनिवार्य: धन सिंह

सहकारिता मंत्री ने हर शाखा में 5000 नए खाते खोलने के दिए निर्देश लक्ष्यों को प्राप्त न करने वाले बैंक मैनेजरों के खिलाफ होगी कार्रवाई देहरादून, मुख्य संवाददाता। सहकारी बैंकों के कामकाज की सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शुक्रवार यूसीएफ भवन में समीक्षा की। बैंक की सभी शाखाओं को 5000 नए खाते खोलने के निर्देश दिए। साफ किया कि हर शाखा में 30 करोड़ का डिपोजिट अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। इन लक्ष्यों को पूरा न करने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि बैंकों का कारोबार बढ़ाया जाए। इसके लिए नए खाते खोले जाएं।

पर्याप्त डिपोजिट सुनिश्चित कर बैंकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाया जाए। कहा कि सभी शाखा प्रबंधक अपने निर्धारित लक्ष्यों को गंभीरता से लें। यदि कोई प्रबंधक इन लक्ष्यों को प्राप्त करने में असफल रहता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि एक अक्टूबर से व्यापक ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत एक लाख नए सदस्यों को जोड़ा जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य सहकारी बैंक की पहुंच को और व्यापक करना है। कहा कि उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक सामाजिक दायित्व भी निभाएं। बैंक को स्कूल निर्माण जैसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय योगदान देना चाहिए। सामाजिक क्षेत्र में दिलचस्पी लेकर काम किया जाए। सभी शाखाएं समाज के उत्थान में भागीदारी सुनिश्चित करें। राज्य सहकारी बैंक अस्पतालों में एंबुलेंस के लिए भी काम करे। कहा कि ऐसी शाखाएं, जो अनुपयुक्त स्थानों पर संचालित हो रही हैं, उनके स्थानांतरण को कमेटी गठित की जाए। कहा कि देहरादून में राज्य सहकारी बैंक की कॉर्पोरेट शाखा का नाम बदला जाए। क्योंकि वर्तमान में यह कॉर्पोरेट नाम के अनुरूप काम नहीं कर रही है। एमडी प्रदीप मेहरोत्रा ने सभी शाखाओं को खर्चों में कमी लाने, सुरक्षित ऋण देने, डिपॉजिट बढ़ाने और एनपीए को कम करने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि एनपीए की वसूली और नियंत्रण पर विशेष कार्ययोजना बनाकर काम किया जाए। बैठक में डीसीबी टिहरी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष रमोला, प्रदीप चौधरी, ईरा उप्रेती, प्रदीप मेहरोत्रा, आकांक्षा कंडारी, सुरेश नपच्याल, भूपेंद्र कुमावत मौजूद रहे। उत्तरकाशी, काशीपुर का काम बेहतर उत्तरकाशी, काशीपुर शाखा का काम बेहतर माना गया। उत्तरकाशी शाखा ने एनपीए की शत प्रतिशत वसूली की है। शाखा 36 लाख के लाभ में है। काशीपुर शाखा लाभ में है। हरिद्वार, गोपेश्वर, खटीमा, बाजपुर की जो शाखाएं घाटे में हैं, उन पर नाराजगी जताई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।