Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनConvocation of Doon University on 15th 93 will get gold medal

दून विवि का दीक्षांत 15 को, 93 मिलेगा गोल्ड मैडल

दून विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 15 दिसंबर को होगा। जिसमें 2102 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएंगी। जिसमें सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 93 मेधावियों को गोल्ड मैडल भी दिए जाएंगे। विवि की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 13 Dec 2021 07:40 PM
share Share

दून विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 15 दिसंबर को होगा। जिसमें 2102 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएंगी। जिसमें सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 93 मेधावियों को गोल्ड मैडल भी दिए जाएंगे। विवि की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल ने सोमवार को विवि में आयोजित प्रेस वार्ता में ये जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल लेज.(सेनि) गुरुमीत सिंह करेंगे। जबकि इसमें सीएम पुष्कर धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे। इस समारोह में विवि माता मंगला और महंत देवेंद्र दास को डी-लिट की मानक उपाधि देगा।

प्रोफेसर डंगवाल ने बताया इसमें 2017, 2018, 2019 और 2020 के विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जाएंगी। प्रेस कांफ्रेंस में स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रो. एचसी पुरोहित, फाइनेंस आफिसर सुनील रतूड़ी, प्रो. कुसुम अरुणाचलम,प्रो. आरपी ममगाई, प्रो. चेतना पोखरियाल,प्रो. हर्ष डोभाल,डा. अरुण कुमार और डा. राजेश भट्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें