ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनलापरवाही: गन्ने की मशीन हटाए बिना बना दी सड़क,पीडब्ल्यूडी ने खर्च किए 28 लाख रुपये

लापरवाही: गन्ने की मशीन हटाए बिना बना दी सड़क,पीडब्ल्यूडी ने खर्च किए 28 लाख रुपये

बंजारावाला में पीडब्ल्यूडी की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां सड़क निर्माण के दौरान सड़क पर रखी गन्ने की मशीन को हटाने की जहमत तक नहीं उठाई और मशीन के चारों ओर सड़क बनाकर मजदूर चलते बने। विभाग की यह...

लापरवाही: गन्ने की मशीन हटाए बिना बना दी सड़क,पीडब्ल्यूडी ने खर्च किए 28 लाख रुपये
हिंदुस्तान टीम,देहरादूनSat, 30 Jun 2018 11:54 AM
ऐप पर पढ़ें

बंजारावाला में पीडब्ल्यूडी की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां सड़क निर्माण के दौरान सड़क पर रखी गन्ने की मशीन को हटाने की जहमत तक नहीं उठाई और मशीन के चारों ओर सड़क बनाकर मजदूर चलते बने। विभाग की यह घोर लापरवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। ये कमोवेश उसी तरह की लापरवाही है। जैसे पिछले दिनों यूपी में सोए हुए कुत्ते के ऊपर ही सड़क बना दी गई। बंजारावाला में कुत्ता तो नहीं बल्कि गन्ने की मशीन के चारों ओर ही सड़क बनाकर मजदूर चलते बने।
धर्मपुर विधानसभा अंर्तगत बंजारावाला में बनी ये सड़क इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। चांचक चौकी, टीकाराम चौक के पास पीडब्ल्यूडी ने करीब सौ मीटर सीसी सड़क बनाने में 28 लाख रुपये खर्च किए हैं। तीन दिन पहले ही सड़क बनकर तैयार हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस सड़क पर दो जूस विक्रेताओं की अस्थाई रूप से गन्ने की मशीन रखी हुई हैं। जब ये सड़क बन रही थी। तब भी ये मशीन इसी जगह थी, लेकिन ठेकेदार ने मशीनों को हटाने की बजाय इसके चारों ओर ही कंक्रीट और सीमेंट डाल दिया। 
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क बनते समय लोगों ने ठेकदार और उसके मजदूरों का ध्यान मशीन की ओर भी दिलाया, लेकिन उनका जवाब लापरवाही भरा था। स्थानी निवासी मोहम्मद वसीम के अनुसार सड़क की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इस निर्माण की जांच की जानी चाहिए।
कोट
इससे साफ है कि इंजीनियर मौके पर जाकर निर्माण कार्य की देखरेख नहीं कर रहे हैं। ठेकेदार मनमर्जी का काम कर रहे हैं। ये गलत व्यवहार है। विनोद चमोली, विधायक धर्मपुर

ये मेरी जानकारी में नहीं है। यदि ऐसा है तो मौके पर जाकर देखा जाएगा। ये हैरत की बात है कि मशीन के चारों ओर सड़क बना दी गई। -  राजेश कुमार, ईई पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड
 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें