ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनकांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष तरुण नैय्यर के नेतृत्व में सरकार पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए शिवमूर्ति चौक पर प्रदर्शन किया। तरुण ने कहा कि रसूखदारों के अतिक्रमण को...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए किया प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वार Thu, 27 Sep 2018 01:08 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष तरुण नैय्यर के नेतृत्व में सरकार पर अतिक्रमण हटाने में भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए शिवमूर्ति चौक पर प्रदर्शन किया। तरुण ने कहा कि रसूखदारों के अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ढिलाई बरत रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि से कब्जे हटाने के नाम पर निजी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। हरिद्वार के व्यापारियों की दुकानें व मकान तोड़ दिए गए हैं। सरकार ने हाईवे से शराब के ठेके हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शराब की दुकानों को बचाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों को स्टेट हाईवे में तब्दील कर दिया था। ऐसे में सरकार को व्यापारियों और आम जनमानस को राहत देने के लिए अतिक्रमण हटाने के आदेशों में भी संशोधन के लिए आगे आना चाहिए था। प्रदर्शन करने वालों में सुमित तिवारी, प्रदीप आहूजा, संदीप अग्रवाल, श्रेय तलवार, सुनील कुमार, धर्मपाल कश्यप, महेंद्र अरोड़ा, अरुण चौहान, सोनू वर्मा, नवीन सिंघल, अतुल शर्मा, विनीत वर्मा, विनोद, नवनीत सिंह, अंकुर वर्मा, प्रमोद शर्मा, मोनू तोमर, कमल सिंह आदि शामिल थे।   

 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें