क्रिश्चियन कॉलोनी के लोगों ने रखी अपनी समस्याएं
कांग्रेस ने राजपुर रोड स्थित किश्चियन कॉलोनी में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने बताया कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने पानी भराव, गंदगी, आवारा कुत्तों का भय और...
कांग्रेस ने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजपुर रोड स्थित किश्चियन कॉलोनी में लोगों की समस्या सुनी। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी ने बताया कि इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। उन्होंने मोहल्ले में पानी भराव, गंदगी होने, आवारा कुत्तों का भय होने के साथ ही स्ट्रीट लाइट खराब होने की समस्याएं रखीं। जोशी ने कहा कि कॉलोनी की समस्याएं हल नहीं होती हैं तो वह नगर निगम का घेराव करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस प्रवक्ता आशीष नौटियाल, राहुल सोनकर राजा भाई, गिरिराज हिन्द्वान, सरताज, साजदा, आमिल आदिल,कृष्णा, शाहिदा, जमीला , अफरोज, आरती, शिवानी, गुड़िया, ज़ारा, रीना, अमीरा, पोली, आशा, विनोद, समेत अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।