एडिशनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर लगाया नियम विरुद्ध चालान करने का आरोप
सिटी बस सेवा के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने डीजीपी को पत्र लिखकर एडिशनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर भारी चालान करने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि...

सिटी बस सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने डीजीपी और यातायात निदेशक को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने एडिशनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर जानबूझकर सिटी बसों के नियम के विपरीत भारी भरकम चालान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एडिशनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। पत्र में बताया कि पूर्व में एडिशनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर की ओर से धमकी भी दी गई। बल्लूपुर क्षेत्र में एक सिटी बस चालक को चालान का भय दिखाकर एक हजार रुपए की रिश्वत ली गई, इसकी शिकायत वाहन चालक द्वारा शपथ पत्र देकर की गई। उन्होंने एडिशनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, कार्रवाई नहीं होन पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर, एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर ने बताया कि उनके पास इस तरह की शिकायत नहीं आई। यदि आती है तो इसकी जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।