City Bus Service President Accuses Traffic Inspector of Corruption and Harassment एडिशनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर लगाया नियम विरुद्ध चालान करने का आरोप, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsCity Bus Service President Accuses Traffic Inspector of Corruption and Harassment

एडिशनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर लगाया नियम विरुद्ध चालान करने का आरोप

सिटी बस सेवा के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने डीजीपी को पत्र लिखकर एडिशनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर भारी चालान करने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 27 Dec 2024 04:18 PM
share Share
Follow Us on
एडिशनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर लगाया नियम विरुद्ध चालान करने का आरोप

सिटी बस सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने डीजीपी और यातायात निदेशक को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने एडिशनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर जानबूझकर सिटी बसों के नियम के विपरीत भारी भरकम चालान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एडिशनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। पत्र में बताया कि पूर्व में एडिशनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर की ओर से धमकी भी दी गई। बल्लूपुर क्षेत्र में एक सिटी बस चालक को चालान का भय दिखाकर एक हजार रुपए की रिश्वत ली गई, इसकी शिकायत वाहन चालक द्वारा शपथ पत्र देकर की गई। उन्होंने एडिशनल ट्रैफिक इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है, कार्रवाई नहीं होन पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर, एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर ने बताया कि उनके पास इस तरह की शिकायत नहीं आई। यदि आती है तो इसकी जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।