पोस्टर प्रतियोगिता में प्रवीण राणा ने किया प्रथम स्थान हासिल
क्रिसमस की पूर्व बेला पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बार्लोगंज में सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा स्कूली बच्चों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने भाग...

क्रिसमस की पूर्व बेला पर राजकीय प्राथमिक विधालय बार्लोगंज में सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट की और से स्कूली बच्चों के बीच क्रिसमस पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से पांच तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही सभी बच्चों को क्रिसमस के उपहार दिए गए और केक काटा गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बार्लोगंज में क्रिसमस की पूर्व बेला पर सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से स्कूली बच्चों के बीच कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं के बीच प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने इस मौके पर आकर्षक पोस्टर बनाये। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम प्रवीण राणा कक्षा पांच, दूसरे स्थान पर रोहित कक्षा 4, तीसरे स्थान पर तनिष्क कक्षा पांच का छात्र रहा। सुभागा देवी नैथानी मेमोरियल ट्रस्ट के त्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता और क्रिसमस के पूर्व बेला पर ट्रस्ट की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी काला ने कहा कि ट्रस्ट पिछले कई दशकों से समाज में जरूरतमंदों की सहायता करता आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।