मजदूर जागरूकता पर नाटक अमन एक सामाजिक पहल का मंचन
गोविंदगढ़ के कावेरी रोड पर आसरा इनवॉइस के बच्चों ने 'अमन' नामक नाटक का मंचन किया। इस नाटक का उद्देश्य समाज में मजदूरों की मेहनत और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति...
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 28 Dec 2024 04:35 PM
गोविंदगढ़ स्थित कावेरी रोड में आसरा इनवॉइस के बच्चों ने पर एक विशेष नाटक अमन एक सामाजिक पहल का सुंदर मंचन किया। आसरा संस्था के बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति से सभी का दिल जीता। नाटक का उद्देश्य समाज में मजदूर भाई-बहनों को उनकी मेहनत के उचित मूल्य के प्रति जागरूक करना और उनकी समस्याओं को उजागर करना था। बच्चों ने न केवल अपनी कला से सबका ध्यान आकर्षित किया, बल्कि एक सकारात्मक सोच और संवेदनशीलता का संदेश भी दिया। इस पहल में रामलाल और आसरा की ऑफिस टीम ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मंचन में क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद और अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।