दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई अष्टमी
नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) ने मिशन अपर्णा शक्ति के तहत शारदीय नवरात्र महाअष्टमी अनाथ और दिव्यांग बच्चों के साथ...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSun, 22 Oct 2023 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें
नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) ने मिशन अपर्णा शक्ति के तहत शारदीय नवरात्र महाअष्टमी अनाथ और दिव्यांग बच्चों के साथ मनाई। अपना घर आश्रम बद्रीपुर और सशक्त स्पेशल स्कूल बालावाला में कन्याओं का पूजन किया गया। सभी बच्चो को प्रसाद बांटा गया और साथ में स्टेशनरी, खेल, राशन और अन्य जरूरत के सामान दान किए गए। इस मौके पर नव्य भारत फाउंडेशन के डॉ. अनिरुद्ध उनियाल, ट्रस्टी देवानंद डोभाल, पंडित अजय उनियाल, अरविंद बिजलवाण, दिव्यांशी, शताक्षी, डॉ. साक्षी, प्रमुगधा, आरना आदि मौजूद रहे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
