ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनराजपुर थाने में पंद्रह साल बाद मारपीट और धमकी का मुकदमा

राजपुर थाने में पंद्रह साल बाद मारपीट और धमकी का मुकदमा

राजपुर थाना पुलिस ने पंद्रह साल बाद मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। शासन के आ देश पर मुकदमा दर्ज किया...

राजपुर थाने में पंद्रह साल बाद मारपीट और धमकी का मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनWed, 07 Oct 2020 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

राजपुर थाना पुलिस ने पंद्रह साल बाद मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। शासन के आ देश पर मुकदमा दर्ज किया है।

राजपुर थाना प्रभारी राकेश शाह ने बताया कि गुनियाल गांव निवासी एसके भल्ला ने तहरीर दी है। बताया कि 25 मई 2005 में जोहड़ी गांव जाखन में एक प्लॉट में पेड़ कटने की सूचना पर वन विभाग की टीम इंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पहुंची थी। आरोप है कि वन विभाग और प्लॉट में मौजूद लोगों में विवाद हो गया था। इस मामले में मारपीट और लापरवाही से संबंधित मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जबकि एससीएसटी का मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में सीबीसीआईडी जांच की गई। एसके भल्ला ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं होने पर अफसरों को पत्राचार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर शासन की ओर से मुकदमा दर्ज करने के आदेश हुए, जिस पर पुलिस ने अज्ञात में लोगों के खिलाफ एसके भल्ला को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि उस वक्त वन विभाग ने पेड़ काटने की शिकायत पर कार्रवाई कर कंपाउंड कर दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें