ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनदेहरादून: बिजली बिल जमा करने के लिए शहर में लगेंगे शिविर

देहरादून: बिजली बिल जमा करने के लिए शहर में लगेंगे शिविर

यूपीसीएल 19 से 31 जनवरी तक शहर के विभिन्न स्थानों पर राजस्व वसूली के शिविर लगाएगा। इसकी शुरुआत रायपुर से होगी। 12 जगहों पर ये शिविर लगाए जाएंगे। पहले चरण में आईटी पार्क और आराघर बिजलीघर के तहत आने...

देहरादून: बिजली बिल जमा करने के लिए शहर में लगेंगे शिविर
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSat, 19 Jan 2019 12:47 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपीसीएल 19 से 31 जनवरी तक शहर के विभिन्न स्थानों पर राजस्व वसूली के शिविर लगाएगा। इसकी शुरुआत रायपुर से होगी। 12 जगहों पर ये शिविर लगाए जाएंगे। पहले चरण में आईटी पार्क और आराघर बिजलीघर के तहत आने वाले इलाकों का चुनाव कर लिया गया है। इन इलाकों से संबंधित बिजलीघर के उपभोक्ताओं की तादाद बहुत अधिक है। इन इलाकों से बिजलीघर में बिल जमा कराने वाले उपभोक्ता अक्सर शिकायत करते हैं। दरअसल लाडपुर, नेहरुग्राम हो या मालदेवता इन सबसे आईटी पार्क बिजलीघर तक आने में उपभोक्ताओं को कई किलोमीटर की दूरी नापनी पड़ती है। इसी तरह आराघर बिजलीघर के लिए शमशेरगढ़, नथुवावाला, बद्रीपुर के उपभोक्ताओं को भी काफी दूर तक आना पड़ता है। इन जगहों से अक्सर क्षेत्र में ही बिल जमा करने के शिविर लगाने की डिमांड आती रहती है। ईई अरविंद कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले इन इलाकों में भी गत वर्ष तक शिविर लगाए जाते रहे हैं। फरवरी और मार्च माह में भी इस तरह के शिविर लगाए जाएंगे। 


निरंजनपुर, भंडारीबाग में 19 से बिजली शटडाउन 
यूपीसीएल ने विद्युत वितरण खंड दक्षिण के तहत निरंजनपुर, भंडारीबाग बिजलीघरों के तहत आने वाले इलाकों के लिए अगले कुछ दिन का शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। पहला शटडाउन शनिवार को होगा। भंडारीबाग, मातावाला बाग के सभी फीडरों पर शनिवार को सुबह दस से दोपहर दो बजे तक शटडाउन रहेगा। इसका असर पटेलनगर, मातावाला बाग, पार्क रोड, लक्ष्मण चौक, सहारनपुर रोड में रहेगा। 20 को दोपहर एक बजे से शाम तीन बजे तक भंडारीबाग, मातावाला बाग में शटडाउन का असर इसी इलाके में रहेगा। इसी दिन दोपहर एक से तीन बजे तक निरंजनपुर के सभी फीडर बंद रहेंगे। इसके अलावा 33 केवी दूरदर्शन केंद्र बिजलीघर में भी 20 को सुबह दस से शाम पांच बजे तक का शटडाउन प्रस्तावित है। इसका असर विष्णु विहार, रेलवे कॉलोनी, रिस्पना पुल, हरिद्वार बाईपास, फ्रेंडस कॉलोनी, मैत्री विहार, सचिवालय कॉलोनी आदि क्षेत्रों में रहेगा। 11 केवी एलआईसी फीडर प्रवक्ता एके सिंह के अनुसार निरंजनपुर में इस शटडाउन अवधि के दौरान ट्रांसफार्मर बदला जाना है। लिहाजा लोगों को कुछ समय परेशानी झेलनी पड़ेगी। 

यहां लगेंगे शिविर
आईटी पार्क बिजलीघर:
19 जनवरी-ईश्वर विहार, 21 जनवरी- लाडपुर, 23 जनवरी-बडासी, 25 जनवरी-नेहरूग्राम, 27 जनवरी-जैन प्लाट, 29 जनवरी-नालापानी, 31 जनवरी -मालदेवता 

आराघर बिजलीघर: 22जनवरी- डिफेंस कॉलोनी, 28 जनवरी-नथुवावाला, 29 जनवरी-शमशेरगढ़ चौक, 30 जनवरी-छह नम्बर बिजलीघर, 31 जनवरी-बद्रीपुर 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें