ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूननोएडा से आया फोन, पुलिस ने भिजवाई दवा

नोएडा से आया फोन, पुलिस ने भिजवाई दवा

एक वर्ष के हार्ट के मरीज बच्चे की दवा नहीं मिलने पर चिंतित परिजनों की समस्या दून पुलिस ने दूर की। प्रेमनगर पुलिस ने मेडिकल स्टोर से दवा उपलब्ध कराकर परिजनों को सौंप दी। परिजनों ने पुलिस का आभार...

नोएडा से आया फोन, पुलिस ने भिजवाई दवा
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनTue, 31 Mar 2020 06:57 PM
ऐप पर पढ़ें

एक वर्ष के हार्ट के मरीज बच्चे की दवा नहीं मिलने पर चिंतित परिजनों की समस्या दून पुलिस ने दूर की। प्रेमनगर पुलिस ने मेडिकल स्टोर से दवा उपलब्ध कराकर परिजनों को सौंप दी। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि सोमवार की रात्रि को दून पुलिस के ट्विटर एकाउंट पर सुभाष भट्ट निवासी प्रेमनगर ने टविट किया। सुभाष ने अवगत कराया कि उनकी पत्नी, एक वर्षीय बेटा उनके बुजुर्ग माता-पिता के साथ प्रेम नगर क्षेत्र में रहते हैं। उनका बेटा हार्ट का मरीज है। बेटे को पेसमेकर लगा हुआ है। वर्तमान में लॉकडाउन के कारण वह नोएडा में फंसे हुए हैं। घर वापस नहीं आ पा रहे हैं। सुभाष ने बताया कि उनके बेटे की दवाइयां खत्म हो गयी हैं। जो आसपास के मेडिकल स्टोरों में उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उन्होंने पुलिस से दवाइयों को अपने घर तक पहुंचाने को मदद मांगी। तत्काल थानाध्यक्ष प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला ने परिजनों से संपर्क कर बच्चे की दवाइयों के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद महंत इन्द्रेश अस्पताल से दवा की व्यवस्था कर रात में ही सुभाष के घर पहुंचाई गई। वहीं, सीओ पल्लवी त्यागी व थाना अध्यक्ष रायपुर अमरजीत सिंह रावत ने आदर्श कॉलोनी व नेहरू ग्राम में रहने वाले 50 परिवारों को राशन भिजवाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें