पीआरडी जवानों के वेतन के लिए बजट जारी
कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान काम कर रहे पीआरडी जवानों को अब करीब दूसरा महीना खत्म होने पर अप्रैल महीने का वेतन मिल सकेगा। मगर इसके बाद अगले तीन महीने तक वेतन तय समय पर मिलेगा। युवा कल्याण विभाग...

कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान काम कर रहे पीआरडी जवानों को अब करीब दूसरा महीना खत्म होने पर अप्रैल महीने का वेतन मिल सकेगा। मगर इसके बाद अगले तीन महीने तक वेतन तय समय पर मिलेगा। युवा कल्याण विभाग को चार महीने का बजट एडवांस में मिल गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन में करीब 110 पीआरडी जवान भी लगातार सुरक्षा, कंप्यूटर ऑपरेटर, चालक, टाइपिस्ट आदि की ड्यूटी कर रहे हैं। मार्च महीने का वेतन तो पीआरडी कर्मचारियों को जिला युवा कल्याण विभाग से मिल गया था। मगर साल 2020-21 के जिला योजना की बैठक नहीं होने के कारण वेतन संकट आने लगा था। जबकि जिला युवा कल्याण विभाग ने अप्रैल महीने में करीब 2 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर भेजा था। पीआरडी कर्मचारियों के वेतन पर संकट शीर्षक से खबर को हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। सूत्रों के अनुसार इसके बाद तत्काल पीआरडी कर्मचारियों के वेतन से संबंधित प्रस्ताव मांगा गया था। जिस पर मंजूरी मिलने के बाद बीते 20-21 मई को जिला युवा कल्याण विभाग को बजट भी मिल गया है। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान ने बताया कि विभाग से कई पीआरडी जवान सुरक्षा सहित अन्य जगह काम कर रहे हैं। जबकि करीब 90 कर्मचारी कोरोना संक्रमण ड्यूटी में तैनात हैं। वेतन मद में चार महीने का बजट विभाग को मिल गया है। अप्रैल महीने का वेतन भेजना शुरू कर दिया है, जून के शुरुआती हफ्ते में ही मई माह का वेतन भी दे दिया जाएगा।
