Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsBSP MLA Mohammad Shahzad Urges Government to Travel by Road to Gairsain Amid Challenges
सरकार सड़क से जाए गैरसैंण, हम भी तैयार: बसपा

सरकार सड़क से जाए गैरसैंण, हम भी तैयार: बसपा

संक्षेप: बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने सरकार से अपील की कि वे सड़क मार्ग से गैरसैंण आएं, क्योंकि बाकी लोग भी इसी मार्ग से यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को आपदा की स्थिति में हेलीकॉप्टर का उपयोग नहीं...

Thu, 14 Aug 2025 04:03 PMNewswrap हिन्दुस्तान, देहरादून
share Share
Follow Us on

बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने गैरसैंण सत्र को लेकर कहा कि सरकार की जहां मर्जी वहां सत्र कराए, लेकिन हमारी एक शर्त है, सरकार भी सड़क से गैरसैंण जाए। क्योंकि पुलिस, कर्मचारी, अधिकारी और विधायक आपदा की इस हालत में सड़क मार्ग से गैरसैंण पहुंचेंगे, सरकार को भी हेलीकॉप्टर का लोभ छोड़ना चाहिए। लगातार बारिश और आपदा के बीच गैरसैंण में विधानसभा सत्र को बसपा विधायक शहजाद ने कहा कि चुनौतियां जरूर हैं। हम सिर्फ इतना जानते हैं कि सरकार को भी इन चुनौतियों को बाकी विधायकों और सरकारी सिस्टम के साथ देखना चाहिए। क्योंकि सरकार हेलीकॉप्टर से गैरसैंण जाएगी और बाकी लोग सड़क मार्ग से, इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उन्होंने कहा कि सरकार सदन चलाने की मंशा होनी चाहिए, चाहे उसके कहीं भी चलाया जाए। शहजाद ने नैनीातल जिले में पंचायत चुनाव के दौरान गुरुवार को हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कहीं से लग नहीं रहा है कि यहां सरकार और कानून है। सत्ता और गोली के दम पर हर चीज को कब्जाया जा रहा है। हम सदन में आपदा के सत्ता के दुरुपयोग, लोकतांत्रित संस्थाओं के राजनीतिकरण के खिलाफ आवाज उठाएंगे और धर्मांतरण कानून पर अपनी बात रखेंगे।