
सरकार सड़क से जाए गैरसैंण, हम भी तैयार: बसपा
संक्षेप: बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने सरकार से अपील की कि वे सड़क मार्ग से गैरसैंण आएं, क्योंकि बाकी लोग भी इसी मार्ग से यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को आपदा की स्थिति में हेलीकॉप्टर का उपयोग नहीं...
बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने गैरसैंण सत्र को लेकर कहा कि सरकार की जहां मर्जी वहां सत्र कराए, लेकिन हमारी एक शर्त है, सरकार भी सड़क से गैरसैंण जाए। क्योंकि पुलिस, कर्मचारी, अधिकारी और विधायक आपदा की इस हालत में सड़क मार्ग से गैरसैंण पहुंचेंगे, सरकार को भी हेलीकॉप्टर का लोभ छोड़ना चाहिए। लगातार बारिश और आपदा के बीच गैरसैंण में विधानसभा सत्र को बसपा विधायक शहजाद ने कहा कि चुनौतियां जरूर हैं। हम सिर्फ इतना जानते हैं कि सरकार को भी इन चुनौतियों को बाकी विधायकों और सरकारी सिस्टम के साथ देखना चाहिए। क्योंकि सरकार हेलीकॉप्टर से गैरसैंण जाएगी और बाकी लोग सड़क मार्ग से, इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार सदन चलाने की मंशा होनी चाहिए, चाहे उसके कहीं भी चलाया जाए। शहजाद ने नैनीातल जिले में पंचायत चुनाव के दौरान गुरुवार को हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कहीं से लग नहीं रहा है कि यहां सरकार और कानून है। सत्ता और गोली के दम पर हर चीज को कब्जाया जा रहा है। हम सदन में आपदा के सत्ता के दुरुपयोग, लोकतांत्रित संस्थाओं के राजनीतिकरण के खिलाफ आवाज उठाएंगे और धर्मांतरण कानून पर अपनी बात रखेंगे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




