Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनBJP Team Visits Disaster-Affected Rudraprayag Gathers Feedback for Report

भाजपा के दल ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

पार्टी ने आपदा से नुकसान के आंकलन के लिए गठित की थी टीम, रुद्रप्रयाग

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनSat, 10 Aug 2024 12:43 PM
share Share

देहरादून। आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में नुकसान के आंकलन के लिए गठित भाजपा के पांच सदस्यीय दल ने रुद्रप्रयाग जिले के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावितों से मुलाकात की। आपदा प्रभावितों से मिले सुझाव को लेकर यह टीम अब जल्द ही पार्टी हाई कमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग के दौरे पर गई टीम ने रुद्रप्रयाग जिले में आपदा से प्रभावित सभी क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से आपदा राहत बचाव के साथ ही विभिन्न विषयों को लेकर बातचीत हुई। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्थानीय लोगों ने कालीमठ जाल चौमासी मार्ग जल्द बनाने की पैरवी की गई। कोठारी ने कहा कि स्थानीय लोगों को बताया गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस मार्ग को पहले ही स्वीकृति दे चुके हैं और इसका सर्वे भी शुरू कर दिया गया है। समिति के सदस्यों ने आपदा ग्रस्त उखीमठ ब्लॉक के सोनप्रयाग, गौरीकुण्ड एवं चौमासी का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद लोगों से बातचीत की। इसके साथ ही रामपुर मे आपदा पीड़ितों के साथ ही स्थानीय व्यापारियों, होटल स्वामियों, घोडा,डंडी, कंडी यूनियन, टैक्सी यूनियन एवं तीर्थ पुरोहित समाज के साथ अलग-अलग बैठकें की गईं। टीम में जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल, कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल, रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, प्रदेश मंत्री मीरा रतूड़ी शामिल रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें