BIS Holds New License Awareness Meet in Haridwar 'उपभोक्ताओं का विश्वास बनाए रखना जरूरी', Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsBIS Holds New License Awareness Meet in Haridwar

'उपभोक्ताओं का विश्वास बनाए रखना जरूरी'

भारतीय मानक ब्यूरो ने हरिद्वार रोड स्थित होटल में न्यू लाइसेंसी अवेयरनेस मीट का आयोजन किया। अपर सचिव रुचि मोहन रयाल ने उपभोक्ताओं का विश्वास बनाए रखने की जिम्मेदारी पर जोर दिया। सौरभ तिवारी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 3 Dec 2024 06:04 PM
share Share
Follow Us on
'उपभोक्ताओं का विश्वास बनाए रखना जरूरी'

भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से मंगलवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में न्यू लाइसेंसी अवेयरनेस मीट आयोजित की गई। इसमें मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अपर सचिव रुचि मोहन रयाल ने कहा कि उपभोक्ताओं का विश्वास बनाए रखना बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जो भी संस्थान बीआइएस का लाइसेंस ले रही हैं, उनके पास गुणवत्ता बनाए रखने की एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने मानकों को प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की नींव बताया। उन्होंने कहा कि देश में लगातार नए मानक बनाए जा रहे हैं और यह विकास की यात्रा सबसे महत्वपूर्ण होती है, जिसमें मानक तैयार किए जाते हैं। उन्होंने सभी नए लाइसेंसी संस्थानों को अपनी शुभकामनाएं दी। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के निदेशक व प्रमुख सौरभ तिवारी ने कहा की यह एक संयुक्त प्रयास है, जिसमें गुणवत्ता से कभी भी समझौता नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि नए लाइसेंसी अब बीआइएस परिवार का हिस्सा बन गए हैं और यदि उन्हें लगता है कि किसी विषय पर मानक तैयार नहीं है तो इसका प्रस्ताव भी भारतीय मानक ब्यूरो को भेजा जा सकता है। सौरभ तिवारी ने विभिन्न लाइसेंस, टर्म्स एंड कंडीशंस, रेगुलेशन आदि पर विस्तार से जानकारी दी। मौके पर संयुक्त निदेशक श्याम कुमार, उपनिदेशक सौरभ चौरसिया समेत विभिन्न प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।