बाइक चोरी का आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। पटेलनगर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एटीएम के पास से चोरी हुई बाइक बरामद कर...

देहरादून। पटेलनगर इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित एटीएम के पास से चोरी हुई बाइक बरामद कर पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि शुभम त्यागी निवासी शास्त्रीनगर, गन्नौर सोनीपत हरियाणा की बाइक 30 नवंबर 2021 को पटेलनगर में एटीएम के बाहर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने 14 दिसंबर को केस दर्ज कर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि चोरी के आरोपी को रविवार रात चोरी वाले स्थान के पास लालपुल से ही चोरी की बाइक घुमाते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान आशू खान पुत्र आसिफ खान निवासी नेहरु विहार, निकट आईटीएम निरंजनपुर, पटेलनगर के रूप में हुई। आरोपी से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद करने का दावा किया है।
