Badrinath Temple Closure Date Announced for Winter Season विजया दशमी पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि की हुई घोषणा, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsBadrinath Temple Closure Date Announced for Winter Season

विजया दशमी पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि की हुई घोषणा

बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को 2:56 बजे शीतकाल के लिए बंद होंगे। पंच पूजाएं 21 नवंबर से शुरू होंगी। विजय दशमी पर कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा रावल अमरनाथ नंबूदरी ने की। इस वर्ष 14 लाख से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 2 Oct 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
 विजया दशमी पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि की हुई घोषणा

गोपेश्वर। विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार 25 नवंबर को अपराह्न 2 बजकर 56 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे। कपाट बंद होने की प्रक्रिया के अंतर्गत 21 नवंबर से पंच पूजाएं शुरू होंगी। गुरुवार को विजय दशमी के अवसर पर बदरीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित भव्य धार्मिक समारोह में रावल अमरनाथ नंबूदरी ने कपाट बंद की तिथि की घोषणा की। इससे पहले धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल तथा वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अमित बंदोलिया ने पंचांग गणना पश्चात तिथि का निर्धारण किया। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कपाट बंद होने की तिथि तय होने के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी कहा मानसून की आपदा के बावजूद अभी तक 14 लाख 20 हजार 357 से अधिक तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लिए हैं।

16 लाख से अधिक ने केदारनाथ धाम के दर्शन किये हैं इस तरह दोनों धामों में 30 लाख 22 हजार 777 से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि यह गर्व का विषय है कि राष्ट्र निर्माण को समर्पित राष्ट्रीय सेवक संघ के भी आज सौ वर्ष पूरे हुए है ‌इस अवसर पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल बी के टी सी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती बी के टी सी के वरिष्ठ सदस्य श्री निवास पोस्ती मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।