Allegations Against Doctor for Misconduct with School Children in Mansinghwala डॉक्टर पर स्कूल में बच्चों से अभद्र व्यवहार का आरोप, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsAllegations Against Doctor for Misconduct with School Children in Mansinghwala

डॉक्टर पर स्कूल में बच्चों से अभद्र व्यवहार का आरोप

मानसिंहवाला के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य ने डॉक्टर पर बच्चों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। 10 दिसंबर को हेल्थ कैंप के दौरान डॉक्टर ने बच्चों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनFri, 27 Dec 2024 08:20 PM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर पर स्कूल में बच्चों से अभद्र व्यवहार का आरोप

मानसिंहवाला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य ने डॉक्टर पर स्कूली बच्चों के साथ अभद्रता का आरोप लगाया है। शिकायत मिलने पर सीएमओ ने मामले में रिपोर्ट तलब की है। प्रधानाचार्य रेखा अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया है कि 10 दिसंबर को स्कूल में हेल्थ कैंप लगाया गया था। आरोप है कि टीम में आए एक डॉक्टर ने बच्चों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। साथ ही सरकारी स्कूलों के बच्चों को लेकर भी टिप्पणी की। जिससे बच्चों को मानिसक ठेस पहुंची है। प्रधानाचार्य का आरोप है कि डॉक्टर ने पहले उन्हें दवाईयां दी और फिर उसमें से कुछ वापस भी मांग ली। इधर, रायपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ.प्रताप सिंह रावत ने बताया कि आरबीएसके टीम में शामिल एक डॉक्टर की शिकायत मिली है। जांच कराई जा रही है। इधर, सीएमओ डॉ.संजय जैन ने प्रकरण पर कहा कि एनएचएम के तहत आरबीएसके की टीम स्कूलों में रूटीन जांच के लिए जाती है। एसीएमओ एनएचएम से शिकायत को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही रायपुर सीएचसी प्रभारी से भी जांच रिपोर्ट मांगी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।