ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनमैढ़ महासभा की महिलाओं ने गढ़वाली गीतों पर जमाया रंग

मैढ़ महासभा की महिलाओं ने गढ़वाली गीतों पर जमाया रंग

अखिल भारतीय मैढ़ (सोनार) महासभा की महिलाओं ने मंगलवार को परेड ग्राउंड स्थित हिंदी भवन में तीज उत्सव उमंग और उल्लास के साथ मनाया। शाम पांच बजे शुरू हुए इस समारोह में समाज सेवी सविता कपूर और शोभा...

मैढ़ महासभा की महिलाओं ने गढ़वाली गीतों पर जमाया रंग
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनWed, 07 Aug 2019 09:23 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय मैढ़ (सोनार) महासभा की महिलाओं ने मंगलवार को परेड ग्राउंड स्थित हिंदी भवन में तीज उत्सव उमंग और उल्लास के साथ मनाया। शाम पांच बजे शुरू हुए इस समारोह में समाज सेवी सविता कपूर और शोभा उनियाल गामा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी विशेष तौर पर मौजूद रहीं। गणमान्य महिलाओं की मौजूदगी में मैढ़ महासभा की महिला प्रतिभागियों का उत्साह दोगुना हो गया। इससे पहले कार्यक्रम के आरंभ में महिलाओं ने सुंदर ढंग से गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। शोभा शर्मा और सपना चौधरी के अंदाज में प्रतिभागी महिलाओं ने मंच पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पदमा ने ‘तू लोंग में इलायची’ गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। इसके बाद सावन के गीतों के साथ साथ गढ़वाली गीतों की धूम रही। महिलाओं ने ‘बेडू पाको बारामासा’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। इसके बाद ‘उड़ी जब जब जुल्फें तेरी’ हिंदी गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर धमाल मचाया। इससे पहले पूर्व अध्यक्ष सविता वर्मा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। साथ ही कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त करने पर प्रधानमंत्री मोदी को महासभा की ओर से बधाई भी दी। कार्यक्रम में पूनम वर्मा, उषा वर्मा, गीता वर्मा, साधना शर्मा, राधा वर्मा, शारदा वर्मा, दीपा वर्मा, शिव कुमार, गीता वर्मा, स्वतंत्रलता वर्मा, मधुबाला वर्मा आदि मौजूद रहे। 
 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें