इनसे सीखें : मिस एशिया में 25 देशों की सुंदरियों को पछाड़ दून की बेटी के सिर सजा ताज
दक्षिण कोरिया में आयोजित ‘मिस एशिया’ प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली देहरादून की आकांक्षा सिंह थर्ड रनरअप रहीं। दक्षिण कोरिया की ततरस्तन प्रतियोगिता की विजेता...

दक्षिण कोरिया में आयोजित ‘मिस एशिया’ प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली देहरादून की आकांक्षा सिंह थर्ड रनरअप रहीं। दक्षिण कोरिया की ततरस्तन प्रतियोगिता की विजेता रहीं।
गत 24 नवम्बर से कोरिया में मिस एशिया प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें उन्होंने 25 देशों के प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मुकाम हासिल किया। इसके बाद विभिन्न सब टाइटल आयोजित किए। मिस एशिया के अंतिम दौर में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली दून की आकांक्षा सिंह थर्ड रनरअप रहीं। बिग ब्रेक एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने उत्तराखंड के प्रतिभागियों को विदेशों में मिल रही सफलता पर खुशी जाहिर की। आकांक्षा ने प्रतियोगिता में अपने लाजवाब तर्कों व उत्तर से सभी जजों को प्रभावित किया।
उन्होंने बताया कि बिग ब्रेक एंटरटेनमेंट ने देहरादून से चार प्रतिभागियों को विदेश भेजा। इनमें आकांक्षा सिंह रनरअप रहीं। देहरादून की प्रतिभाओं में इससे पहले भी अप्रैल माह में ख्याति शर्मा ने इजिप्ट में ‘मिस ईको इंटरनेशनल’ में प्रतिभाग किया था। अक्तूबर में प्रिया शाह ने ‘मिस ग्लोबल ब्यूटी क्वीन’ का खिताब जीता। आगामी तीन दिसम्बर को उपासना सिंह ‘जलपरी प्रतियोगिता’ के फिनाले में प्रतिभाग करेंगी। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि गत 27 नवम्बर को आकांक्षा कोरिया से भारत पहुंची हैं। इस समय वह मुम्बई में माता-पिता के साथ हैं। 10 दिसम्बर तक वह देहरादून पहुंचेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।