ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनदेहरादून में खत्म होगी पार्किंग की टेंशन, 15 दिन में खुलेंगी 40 नई पार्किंग

देहरादून में खत्म होगी पार्किंग की टेंशन, 15 दिन में खुलेंगी 40 नई पार्किंग

राजधानी की सड़कों पर वाहन पार्किंग के लिए लोगों को अब ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही शहर में 40 नई पार्किंग खुलने जा रही है। यातायात निदेशालय ने शहर में इसके लिए कई जगहें चिन्हित की हैं। शहर...

देहरादून में खत्म होगी पार्किंग की टेंशन, 15 दिन में खुलेंगी 40 नई पार्किंग
देहरादून, हिन्दुस्तान टीमSat, 17 Feb 2018 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी की सड़कों पर वाहन पार्किंग के लिए लोगों को अब ज्यादा भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही शहर में 40 नई पार्किंग खुलने जा रही है। यातायात निदेशालय ने शहर में इसके लिए कई जगहें चिन्हित की हैं।

शहर में आराघर से लेकर एफआरआई तक पार्किंग की भारी दिक्कत है। जिसकी वजह से शहर में रोजाना जाम की समस्या रहती है। पिछले कुछ समय से यातयात निदेशालय शहर की इस समस्या से निपटने को लेकर सर्वे कर रहा था। सर्वे के दौरान निदेशालय ने शहर में करीब ऐसी कई जगहें चिन्हित की जहां पार्किंग खोली जा सकती है। इन जगहों पर जल्द ही साफ सफाई और निर्माण कार्य कराकर वाहनों की पार्किँग शुरू कर दी जाएगी।

शहर में पार्किंग की दिक्कत को देखते हुए सड़क किराने खाली पड़ी करीब 40 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। कोशिश है कि अगले 15 दिन के भीतर ये पार्किंग शुरू हो जाएं। -केवल खुराना, निदेशक यातायात

ये जगहें की गई चिन्हित 

सीएमआई के पास खाली प्लॉट, आराघर चौकी के पीछे खाली प्लॉट, आराघर टी जंक्शन, आराघर मंदिर के पीछे गली, धर्मपुर मंडी से आगे गली, फव्वारा चौक के पास, कैलाश अस्पताल के पास, सेलिब्रेशन गार्डन की पार्किंग, मोहकमपुर पेट्रोल पंप के पास खाली प्लाट, विवेकानंद स्कूल के पास, जोगीवाला चौकी के विपरीत, चकशाह नगर से विधानसभा तिराहे तक, लैँसडाउन चौक से दर्शनलाल चौक तक, दर्शनलाल चौक से बीएसएनएल तक, दून नर्सिंग होम के पीछे, नेहरूकालोनी तिराहे के पीछे, मोहकमपुर फ्लाईओवर के पीछे, रोजगार तिराहे से विकास भवन तक, कानवेंट रोड पर पानी की टंकी के सामने, लैंसडाउन चौक पर बांस के पेड़ के नीचे, बिंदाल तिराहे पर सड़क किनारे, चकराता रोड पर सुरभि होटल के पास, चकराता रोड पर चोरखाला के पास, चकराता रोड पर कावेरी स्वीट्स के पास, एफआरआई के बाहर सड़क पर, प्रेमनगर बाजार में सड़क किनारे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें