ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनदेहरादून जिले में बढ़ जाएगी शराब के ठेकों की संख्या, 34 नए ठेके खुलेंगे

देहरादून जिले में बढ़ जाएगी शराब के ठेकों की संख्या, 34 नए ठेके खुलेंगे

देहरादून जिले में राज्य सरकार शराब के नए ठेके खोलने जा रही है। अब तक संचालित 80 शराब के ठेकों के अलावा 34 और नए ठेके खोलने के प्रस्ताव को आबकारी अधिकारियों ने जिला अधिकारी से स्वीकृत कराकर...

देहरादून जिले में बढ़ जाएगी शराब के ठेकों की संख्या, 34 नए ठेके खुलेंगे
देहरादून, अंकित चौधरीWed, 04 Apr 2018 01:06 PM
ऐप पर पढ़ें

देहरादून जिले में राज्य सरकार शराब के नए ठेके खोलने जा रही है। अब तक संचालित 80 शराब के ठेकों के अलावा 34 और नए ठेके खोलने के प्रस्ताव को आबकारी अधिकारियों ने जिला अधिकारी से स्वीकृत कराकर मुख्यालय को भेजा है। मुख्यालय से हरी झंडी मिलते उक्त ठेकों को आगामी दिनों में होने वाली लाटरी प्रकिया में शामिल किया जाएगा। 

आबकारी विभाग को इस वर्ष शराब से 437 करोड़ का भारी भरकम राजस्व जमा कराने का लक्ष्य दिया गया है। जबकि बीते वित्त वर्ष में आबकारी विभाग अपने 422 कारोड़ राजस्व लक्ष्य के करीब नहीं पहुंचा पाया था। ऐसे में अब राजस्व टार्गेट पूरा करने के लिए जिला आबकारी विभाग के अधकारियों ने 34 नए ठेके खोलने का प्रस्ताव बनाया है। नए ठेकों में 19 विदेशी शराब और 15 देशी शराब के होंगे। नए ठेकों में सात देहरादून शहर के भीतर जबकि शेष 27 को जिले के अन्य इलाकों में खोला जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय ने इस प्रस्ताव पर मंगलवार को डीएम से स्वीकृत कराकर आबकारी मुख्यालय को भेज दिया है।

ये है स्थिति 

80 शराब के ठेके वर्तमान में हैं 
48 ठेके हैं विदेशी शराब के
30 ठेके हैं देशी शराब के
02 ठेके हैं बीयर की बिक्री के
19 विदेशी शराब के ठेके और बढ़ेंगे
15 ठेके बढ़ाए जाएंगे देशी शराब के
114 हो जाएगी ठेकों की संख्या

नए वित्त वर्ष में बेचा जा रहा पुराना स्टॉक! 

नए वित्त वर्ष में पुराने ठेकेदारों को एक महीने और  संचालन का वक्त देना आबकारी विभाग को महंगा पड़ सकता है। ठेकेदार 'खेल' कर आबकारी विभाग को राजस्व में बड़ा चूना लगाने में लगे हैं। एक महीने के लिए शराब के ठेकों को पुराने ठेकेदारों को देने का फैसला लिया गया तो, पहली ही जिले के 39 ठेकेदारों ने राजस्व का टार्गेट ज्यादा बताते हुए महीने भर के लिए ठेका संचालन से हाथ खड़े कर दिए। अब ऐसे ठेकेदार संचालक ने टार्गेट से 50 से 70 फीसदी कम राजस्व पर प्रतिदिन के हिसाब से ठेकों का संचालन कर रहे हैं। आबकारी सूत्रों की मानें तो ठेकेदारों ने पुराने वर्ष की शराब बिकी हुई  दिखाकर उसे अपने स्टॉक में जमा कर लिया। जिसे अब ठेकों पर चोरी से बेच रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने रायवाला ठेके पर छापा मारा तो वहां बिना स्टॉक रजिस्टर के शराब की दो हजार पेटियां मिलीं। मंगलवार को आराघर ठेके पर छापा पड़ा तो पुलिस व प्रशासन की टीम ने वहां भी बिना स्टॉक रजिस्टर में दर्ज दो हजार शराब की पेटियां पकड़ीं। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कहा कि जिस तरह ठेकों पर बड़ी मात्रा में बिना स्टॉक रजिस्टर के शराब मिली, उससे साफ है कि ठेकेदार पुराने स्टॉक दबाकर उसे नए  दाम पर बेच रहे हैं। कहा कि डीएम को रिपोर्ट डीएम को दी गई है। इस पर जल्द कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें