ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनदून अस्पताल में 24 घंटे होगी पैथोलॉजी जांच

दून अस्पताल में 24 घंटे होगी पैथोलॉजी जांच

दून अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही अस्पताल में 24 घंटे पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। शासन को 100 लैब टेक्नीशियनों की...

दून अस्पताल में 24 घंटे होगी पैथोलॉजी जांच
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनMon, 05 Aug 2019 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

दून अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही अस्पताल में 24 घंटे पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। शासन को 100 लैब टेक्नीशियनों की तैनाती का प्रस्ताव प्रबंधन ने भेजा है।

दून अस्पताल के एमएस डा. केके टम्टा ने बताया कि अस्पताल में अभी केवल 14 लैब टेक्नीशियन है। जबकि यहां पर रोजाना 300 से 400 पैथोलॉजी जांच होती हैं। बताया कि अब तक केवल 12:30 बजे जांच को सैंपल लिये जाते हैं। लेकिन लैब टेक्नीशियनों की तैनाती होने से यहां पर 24 घंटे पैथोलॉजी जांच की सुविधा शुरू की जाएगी। जिससे ओपीडी एवं भर्ती होने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा। उन्हें इमरजेंसी में भी निजी लैबों पर महंगी जांच नहीं करानी पड़ेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें