खानपुर की 14 वर्षीय छात्रा लक्सर से हुई लापता
लक्सर के खानपुर थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोरी, जो दसवीं कक्षा की छात्रा है, लापता हो गई है। वह रविवार को साइकिल पर लक्सर आई थी और शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन सीसीटीवी...
Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 8 Oct 2025 11:22 AM

लक्सर। खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीय किशोरी दसवीं कक्षा की छात्रा है। इसी रविवार को वह साइकिल लेकर लक्सर आई थी। शाम तक भी घर ना लौटने पर परिजनों को चिंता हुई, तो उन्होंने नगर में उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान नगरपालिका के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दोपहर दो बजे के आसपास वह रेलवे क्रोसिंग के पास खड़ी दिखी। इसके बाद से वह लापता है। उसके पिता ने खानपुर थाने में तहरीर दी। एस ओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक पुलिस टीम को किशोरी की तलाश में लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




