ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनएक दिन में 124 मरीज, सक्रिय केस केवल 204

एक दिन में 124 मरीज, सक्रिय केस केवल 204

देहरादून। देहरादून को कोरोना के मामले में बड़ी राहत मिल रही है। शनिवार को एक दिन में 124 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं जिले में अब केवल 204 मरीज ही सक्रिय है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक...

एक दिन में 124 मरीज, सक्रिय केस केवल 204
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनSat, 12 Jun 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

देहरादून। देहरादून को कोरोना के मामले में बड़ी राहत मिल रही है। शनिवार को एक दिन में 124 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं जिले में अब केवल 204 मरीज ही सक्रिय है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में शनिवार को 3818 लोगों की जांच कराई गई। अब तक जिले में 110220 लोगों में संक्रमण की पुष्टि एवं 106013 लोग ठीक हो चुके हैं। 3424 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। शनिवार को 143 लोगों ने कोरोना को हराया और 12 लोगों की विभिन्न अस्पतालों में मौत हुई।

सीएम ने कोरोना वॉरियर्स को आयुष किट दी

फोटो

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स रक्षाकर्मियों एवं अन्य स्टाफ को आयुष रक्षा किट दी। सीएम के आयुर्वेदिक फिजीशियन डा. जेएन नौटियाल ने कहा कि कोविड-19 से सुरक्षा को आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टर औषधि आयुष काढ़ा ,अश्वगंधा टेबलेट एवं गिलोय घनवटी पूरे राज्य में तीसरी लहर से बचाव के आयुष विभाग द्वारा दिए जा रहा है। सीएम ने कोविड नियमों के पालन की अपील जनता से की। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को आयुष रक्षा किट का सेवन करने एवं अपनी दिनचर्या में आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन फॉलो करने की अपील की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें