ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड देहरादूनअतुल की गुमशुदगी अपहरण में तरमीम

अतुल की गुमशुदगी अपहरण में तरमीम

रायपुर थाना पुलिस ने मालदेवता में नहर में डूबे युवक का सुराग नहीं लगने पर गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर दिया है। पुलिस और एसडीआरएफ के काफी खोजबीन के प्रयास के बाद भी अतुल का सुराग नहीं लग सका है।...

अतुल की गुमशुदगी अपहरण में तरमीम
हिन्दुस्तान टीम,देहरादूनFri, 29 Nov 2019 04:38 PM
ऐप पर पढ़ें

फॉलोअप-रायपुर थाना पुलिस ने डंप डाटा जुटाया, अतुल पराशर के मालदेवता में नहर में डूबने का मामला

-घटनास्थल के समीप दो युवक और दो युवती के मौजूद होने पर उनकी तलाश में पुलिस

रायपुर थाना पुलिस ने मालदेवता में नहर में डूबे युवक का सुराग नहीं लगने पर गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर दिया है। पुलिस और एसडीआरएफ के काफी खोजबीन के प्रयास के बाद भी अतुल का सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने घटना वाले दिन हुई मोबाइल कॉल का डंप डाटा एकत्रित किया है।

रायपुर एसएसआई मनोहर रावत ने बताया कि 15 नवंबर को अतुल परासर पुत्र जयकिशन निवासी तिगाव फरीदाबाद हरियाणा दून पहुंचा था। अतुल दून में रहने वाली युवती से मिलने पहुंचा था। इसी दिन ही दोनों स्कूटर से मालदेवता घूमने गए थे। दोनों मालदेवता में नहर किनारे बैठे थे। दोपहर में युवती ने पुलिस को सूचना दी कि अतुल मालदेवता में नहर में उतरा था,जहां पैर फिसलने से वह डूब गया। पुलिस और एसडीआरएफ ने उसकी खोजबीन की, लेकिन अतुल का सुराग नहीं लगा। इस सूचना पर परिजन दून पहुंचे थे। अतुल के भाई मनोज पराशर ने उसकी गुमशुदगी रायपुर थाने में दर्ज कराई थी। इस घटना को 15 दिन बीत जाने के बाद भी अतुल का सुराग नहीं लग सका है। इस पर परिजनों ने पुलिस अफसरों से मिलकर अतुल के अपहरण का आरोप लगाया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका भी जाहिर की है। पुलिस ने दोबारा से युवती से पूछताछ की,जिस पर युवती अपने पुरानेबयानों पर कायम है। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली है कि मौके पर दो युवक और युवती मौजूद थे।पुलिस उनकी तलाश कर रही है ताकि घटना की सच्चाई के बारे में पुलिस को पता चल सके। इसके लिए पुलिस ने घटनास्थल और घटना के समय के दौरान हुई मोबाइल कॉल का डंप डाटा जुटाया है। एसएसआई मनोहर रावत ने बताया कि कुछ मोबाइल नंबर हासिल कर उन लोगों से पूछताछ की जाएगी। युवक का सुराग नहीं लग सका है।

11

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें