Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़देहरादूनsmoke engulfed us it seems we will be dead patients recount their ordeal after fire in doon hospital

दमघोंटू धुएं ने जकड़ा, ऐसा लगा सांसें थम जाएंगी; दून अस्पताल में आग के बाद मरीजों ने सुनाई आपबीती

देहरादून के सरकारी अस्पताल में सोमवार को आग लग गई। जिस समय आग लगी उस समय मेडिसिन, सर्जरी, पीडिया और गायनी के मरीज अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचे थे। आग से सकुशल बचकर बाहर निकले मरीजों ने अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया कि ऐसा लगा था कि हमारी सांसे थम जाएंगी।

Sneha Baluni हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 04:59 AM
हमें फॉलो करें

उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में जब आग लगी तो मेडिसिन, सर्जरी, पीडिया और गायनी के मरीज अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंचे थे। डेंटल विभाग के मरीजों को भी सीबीसीटी जांच करानी थी। आग लगने पर धुएं के गुबार से उनकी सांसें फूलने लगी थीं। लेकिन, कर्मचारी उनके लिए मददगार बनकर पहुंचे। मेडिसिन में भर्ती 73 वर्षीय मरीज बुंदू अल्ट्रासाउंड टेबल पर थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने उनको तैयारी के लिए कहा ही था कि धुएं से कमरा भर गया।

बुंदू की पत्नी सुशीला ने बताया कि डॉक्टर और एक लड़की उनको बाहर लाई। कर्मचारियों ने उनको किसी तरह नीचे की तरफ उतारा। मरीज ऊषा देवी ने कहा कि उनका नंबर आने ही वाला था कि धुआं बढ़ता गया। दम घुटने लगा, ऐसा लगा जैसे सांसें थम जाएंगी। मरीज कई बार घबराहट में गिर पड़े। किसी तरह खड़े हुए और टिन शेड से नीचे आए। उधर, अफरातफरी के बीच कई मरीजों की फाइल रेडियोलॉजी में ही छूट गई थी। कर्मचारी कमल ने कई फाइलों को इंटर्न के जरिये वार्डों में भिजवाया।

मंत्री ने स्टाफ को सराहा

रेडियोलॉजी की जिस टीम और अन्य स्टाफ ने मरीजों की जान बचाई, उन्होंने कोरोनाकाल में भी मरीजों के इलाज में भूमिका निभाई थी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सचिव डॉ. आर राजेश कुमार, निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने दून अस्पताल के अफसरों से फोन पर अपडेट लिया और कर्मचारियों के जज्बे को भी सराहा।

बेटे ने मां को बचाया

बिजनौर निवासी कामिल ने बताया कि वह 75 वर्षीय मां अमीना का अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे थे। लेकिन, धमाके के बाद आग लग गई। पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया। उन्होंने बताया कि मां की तबीयत बिगड़ने की आशंका पर उनको कंधे पर बैठाकर टिन शेड पर आ गए और कर्मचारियों की मदद से रैंप के सहारे मां को वार्ड में लेकर पहुंचे।

बिजली सप्लाई रोकी मशीनें भी बंद की गईं

आग दूसरे कमरों तक न पहुंचे, इसके लिए वहां की बिजली काट दी गई थी। मशीनें भी बंद की गईं। रेडियोलॉजी के ऊपरी तल पर आग लगी हुई थी, वहां दमघोटूं धुआं भी परेशानी का सबब बना हुआ था। उसी बीच, इमरजेंसी से करीब 40 अग्निशमन यंत्र लाए गए। कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। बाद में दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने आग को पूरी तरह से बुझाया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें