Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़dehradun mercedes accident hit and run case

देहरादून में 4 लोगों को कुचलने वाली मर्सिडीज मिल गई, मालिक दिल्ली का रहने वाला

देहरादून के राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास बुधवार रात हुए दर्दनाक हादसे में चार लोगों को कुचलने वाली कार पुलिस से बरामद कर ली है।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, देहरादूनThu, 13 March 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून में 4 लोगों को कुचलने वाली मर्सिडीज मिल गई, मालिक दिल्ली का रहने वाला

देहरादून के राजपुर रोड पर साईं मंदिर के पास बुधवार रात हुए दर्दनाक हादसे में चार लोगों को कुचलने वाली कार पुलिस ने बरामद कर ली है। कार सहस्रधारा रोड पर एक प्लाट में लावारिस मिली। उसके मालिक की तलाश के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ में पुलिस टीम गई है। पुलिस का कहना है मूल मालिक बिना पंजीकरण में मालिक बदलवाए कार को आगे बेच चुका है। कार को खरीदने वाला भी इसी तरह किसी अन्य को बेच चुका है।

बुधवार रात साईं मंदिर तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने छह लोगों को टक्कर मारी। इसमें चार लोग सड़क किनारे पैदल जा रहे थे और दो लोग दुपहिया पर सवार थे। पैदल जा रहे चारों मजदूर थे। वह वहां से कुछ दूरी काम करने के बाद घर वापस जा रहे थे। जिनकी मौके पर मौत हुई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि रातभर कार की जांच पड़ताल की गई। सीसीटीवी फुटेज से कार का नंबर चंडीगढ़ का मिला। वहां पुलिस पहुंची तो पता लगा कि वह दिल्ली के व्यक्ति को कार बेच चुका है।

ये भी पढ़ें:रमजान में अल्लाह ने बचाई जान! शाकिब ने सुनाई आंखों देखी; मर्सिडीज से 4 की मौत

फिर एक टीम दिल्ली पहुंची तो वहां पता लग कि वह भी कार को किसी अन्य बेच चुका है। गुरुवार सवेरे पुलिस ने कार को सहस्रधारा रोड स्थित खाली प्लाट से बरामद कर लिया है। एसएसपी का कहना है कि कार को चलाने वाले मालिक की जानकारी मिल गई है। जल्द उसे पकड़ लिया जाएगा। इधर चारों मृतकों के आज पोस्टमार्टम करने के लिए पुलिस अफसर डॉक्टर से संपर्क कर रहे हैं। पोस्टमार्टम के दस्तावेज बनवा लिए गए हैं।

ओएनजीसी चौक हादसा फिर याद आया

राजपुर रोड हुए हादसे ने ओएनजीसी चौक हादसे की याद दिला दी। बीते 11 नवंबर की रात भी शहर में ओएनजीसी चौक पर भी दर्दनाक हादसा हुआ था। इसने भी शहर को झकझोर दिया था। इसमें छह युवाओं की मौत हुई थी।

ओवर स्पीड का हाईकोर्ट ले चुका संज्ञान

सड़क हादसों को लेकर हाईकोर्ट भी गंभीर है और इस मामले को लेकर सुनवाई चल रही है। पिछले दिनों पुलिस ने स्पीड मॉनिटरिंग को लेकर तैयार की कार्ययोजना को हाईकोर्ट में रखा था। हालांकि इस पर अभी काम बाकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें