Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dehradun DM public darbar, elderly woman made a complaint
डीएम साहब! मेरा बेटा और बहू करते हैं मारपीट, जब बुजुर्ग महिला ने सुनाई फरियाद

डीएम साहब! मेरा बेटा और बहू करते हैं मारपीट, जब बुजुर्ग महिला ने सुनाई फरियाद

संक्षेप: उत्तराखंड के देहरादून में डीएम सविन बंसल ने जनता दरबार लगाया, जिसमें बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। इसी में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल थी। महिला ने डीएम से कहा कि उनका बेटा और बहू मारपीट करते हैं। डीएम ने तुरंत सुनवाई के आदेश दिए।

Tue, 12 Aug 2025 05:59 AMAnubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून
share Share
Follow Us on

डीएम साहब! मेरे पुत्र व पुत्रवधू मारपीट करते हैं तथा डरा धमका रहे हैं...विवेक विहार हरबर्टपुर निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने जब यह व्यथा सुनाई तो डीएम सविन बंसल ने एसडीएम विकासनगर को तत्काल भरण-पोषण अधिनियम में वाद दर्ज कर सुनवाई के निर्देश दिए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बड़ी संख्या में पहुंची फरियादी

सोमवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम में जन समस्याएं सुनी। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में फरियादी जनता दरबार में पहुंचे। जनता दरबार में पहुंचे अधिकांश फरियादियों ने भूमि और घरेलू विवाद के मामलों की कार्रवाई की मांग की। इसके अतिरिक्त मुआवजा, आर्थिक सहायता, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, शिक्षा, रोजगार आदि से जुड़ी 78 समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखी।

अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निराकरण किया। बुजुर्ग महिला ने डीएम को व्यथा सुनाते हुए बताया कि बेटा-बहू मारपीट करते हैं तथा डरा धमका रहे हैं, जिससे वह परेशान है। लोहिया नगर ब्रह्मपुरी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। बताया कि उनका एकमात्र पुत्र का देहांत होने के बाद अब उनकी आजीविका का कोई सहारा नहीं है। दवाइयों के खर्चे के लिए भी पैसे नहीं हैं। डीएम ने प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि राइफल क्लब फंड में तत्काल आवेदन प्रस्तुत किया जाए।

Anubhav Shakya

लेखक के बारे में

Anubhav Shakya
भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद जी न्यूज से करियर की शुरुआत की। इसके बाद नवभारत टाइम्स में काम किया। फिलहाल लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। किताबों की दुनिया में खोए रहने में मजा आता है। जनसरोकार, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों में गहरी दिलचस्पी है। एनालिसिस और रिसर्च बेस्ड स्टोरी खूबी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।