Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Dehradun daughters will now be able to complete their education will benefit from Nanda Sunanda Project

देहरादून की बेटियों की अब पूरी कर सकेंगी पढ़ाई, से मिलेगा फायदा

  • हम हर हफ्ते किसी न किसी ‘नंदा-सुनंदा’ को इस प्रोजेक्ट से मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि नैनीताल में डीएम रहते इसी प्रोजेक्ट में 60 बालिकाओं को मदद की थी, अब देहरादून में इसकी शुरुआत कर दी है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 Feb 2025 10:36 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून की बेटियों की अब पूरी कर सकेंगी पढ़ाई,  से मिलेगा फायदा

देहरादून की सात बेटियों का पढ़ाई पूरी करने का सपना उस वक्त पूरा हुआ, जब शनिवार को डीएम सविन बंसल ने नंदा-सुनंदा प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया। उन्होंने सांकेतिक रूप से बेटियों के हाथ में चेक सौंपा, लेकिन हकीकत में यह धनराशि बैंक खाते में गई, जिससे वे अब अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगी। इनमें एक पीएचडी कर रही है, तो दूसरी बीएससी। एक बेटी को ब्यूटीशियन कोर्स के लिए रकम मिली है।

डीएम ने कहा कि पारिवारिक त्रासदी और आर्थिक तंगी की वजह से किसी भी बेटी की पढ़ाई नहीं रुकने दी जाएगी। हम इस प्रोजेक्ट में खासतौर पर ऐसी बालिकाओं को मदद कर रहे हैं, जिन्हें किसी दूसरी योजना से मदद नहीं हो पा रही थी। हम हर हफ्ते किसी न किसी ‘नंदा-सुनंदा’ को इस प्रोजेक्ट से मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि नैनीताल में डीएम रहते इसी प्रोजेक्ट में 60 बालिकाओं को मदद की थी, अब देहरादून में इसकी शुरुआत कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें