Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़cyber crime Fake Army Officer make fraud with Businessman Over Delhi Mission
दिल्ली जाने के नाम पर कारोबारी को ठगा, फर्जी सेना अफसर का खेल

दिल्ली जाने के नाम पर कारोबारी को ठगा, फर्जी सेना अफसर का खेल

संक्षेप: साइबर ठगों ने नकली आर्मी अफसर बनकर कारोबारी को ठग लिया। दिल्ली जाने के लिए गाड़ी बुक की। फिर सेना के नियमों का हवाला देते हुए हजारों की चपट लगा दी।

Wed, 1 Oct 2025 11:10 AMGaurav Kala हल्द्वानी, हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

हल्द्वानी के चोरगलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले एक ट्रेवल एजेंट से साइबर ठगों ने 25 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने खुद को सेना का अफसर बताकर ट्रेवल एजेंट को फोन किया और अल्मोड़ा से दिल्ली जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने की बात की। इसके बाद पेमेंट के नाम पर 25 हजार रुपये की चपत लगा दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

गौलापार निवासी गौरव ने पुलिस को बताया कि हल्द्वानी स्थित खानचन्द मार्केट में वह डोर एंड ट्रेवल नाम से व्यवसाय करते हैं। बीती 27 सितम्बर की सुबह करीब 7 बजे उन्हें एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम जोरा सिंह बताया और खुद को सेना का अधिकारी बताते हुए अल्मोड़ा से दिल्ली जाने के लिए 17 सीटर टेंपो ट्रैवलर उपलब्ध कराने को कहा।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड का माहौल बिगाड़ने वाले 400 पर केस, आपत्तिजनक पोस्ट पर जुटी थी भीड़

पीड़ित के अनुसार, वाहन अल्मोड़ा पहुंचते ही आरोपी ने सेना के नियमों का हवाला देकर कहा कि पहले आपको 25,000 रुपये और 1 रुपया उनके खाते में भेजना होगा, तब जाकर सेना की ओर से 50,000 रुपये रिफंड होंगे। क्योंकि सेना का यूपीआई 50 हजार से कम की ट्रांजेक्शन नहीं करता। झांसे में आकर गौरव ने यूपीआई से 2 रुपये और 25,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में पीड़ित को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। चोरगलिया थानाध्यक्ष हरपाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

चालक के दस्तावेज मांगे, छह घंटे खाता हैक रहा

गौरव के अनुसार, आरोपी ने खुद को कसार देवी टूर एंड ट्रेवल्स से जुड़ा बताया और कहा, वह उन्हें जानता है। आरोपी ने वाहन चालक के आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी मांगे, जो ड्राइवर ने ऑनलाइन भेज दिए। घटना के दौरान ड्राइवर भूपेन्द्र सिंह का बैंक खाता भी छह घंटे के लिए हैक हो गया था।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।