Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़cough syrup kids die case two syrup banned in uttarakhand raids in hospitals and medical stores sample send for test
कफ सिरप से बच्चों की मौत के बीच उत्तराखंड में इन दो दवाओं पर बैन, 49 सैंपल जांच को भेजे

कफ सिरप से बच्चों की मौत के बीच उत्तराखंड में इन दो दवाओं पर बैन, 49 सैंपल जांच को भेजे

संक्षेप: एमपी और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद उत्तराखंड में भी सरकार अलर्ट मोड पर है। ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने दो कफ सिरप पर बैन लगा दिया है। साथ ही विभिन्न मेडिकल स्टोर्स और अस्पतालों से 49 सैंपल जांच को भेजे हैं।

Mon, 6 Oct 2025 10:56 AMGaurav Kala देहरादून, हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

देश के कई हिस्सों में कफ सिरप से बच्चों की मौत की घटनाओं से हड़कंप है। रविवार को मध्य प्रदेश में दो और बच्चों की मौत का मामला सामने आया। इस बीच उत्तराखंड सरकार ने बच्चों की खांसी के सिरप कोल्ड्रिफ और डेक्सट्रोमेथोरफेन हाइड्रोब्रोमाइड की बिक्री पर रोक लगा दी है। साथ ही विभिन्न मेडिकल स्टोर्स और अस्पतालों में छापेमारी कर 49 सैंपल जांच को भेजे गए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने इस संबंध में एडवायजरी जारी की थी। इसके तहत दो साल से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप नहीं देने और चार साल से कम उम्र के बच्चों के मामलों में विशेष सावधानी बतरने के निर्देश दिए गए थे।

ये भी पढ़ें:कफ सिरप से मौत पर केंद्र ने जारी की सलाह, बच्चों की खांसी पर राज्यों से क्या कहा

शनिवार को उत्तराखंड सरकार ने भी इसे लेकर एडवायजरी जारी कर दी थी। इसके बाद अब उत्तराखंड सरकार ने तमिलनाडु और राजस्थान में बने कफ सिरप कोल्ड्रिफ तथा डेक्सट्रोमेथोरफेन हाइड्रोब्रोमाइड की प्रदेशभर में बिक्री पर रोक लगा दी है।

ड्रग कंट्रोलर ने बताया कि सभी जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों को मेडिकल स्टोरों पर उक्त दवाओं को सील करने के आदेश दिए गए हैं। सील कफ सिरप को वापस मंगाया गया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ.आर राजेश कुमार ने बताया कि सिरप मामले में एफडीए को सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। जो दवाएं प्रतिबंधित की गई हैं वह बिकने न पाएं, यह सुनिश्चित करने को कहा है।

49 सैंपल जांच को भेजे

अपर आयुक्त ने बताया कि राज्य में छापेमारी अभियान जारी है। अब तक कफ सिरप बनाने वाली कंपनियों की फैक्ट्रियों, मेडिकल स्टोर व सरकारी अस्पतालों से 49 सैंपल लेकर जांच को भेजे जा चुके हैं। ऐहतियात के तौर पर बड़ों के कफ सिरप की भी जांच करा रहे हैं। सभी कंपनियों के कफ सिरप की जांच की जा रही है।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।