Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Commission Exams Strict Rules in uttarakhand Re Check After Toilet Breaks Jammers to Block Cheating
आयोग की परीक्षा में नियमों की सख्ती, टॉयलेट से लौटने पर दोबारा जांच; लगेंगे जैमर

आयोग की परीक्षा में नियमों की सख्ती, टॉयलेट से लौटने पर दोबारा जांच; लगेंगे जैमर

संक्षेप: यूकेएसएसएससी एग्जाम में हुए पेपर लीक कांड के बाद आयोग ने परीक्षा में और सख्ती के निर्देश दिए हैं। अब टॉयलेट में भी जैमर लगाए जाएंगे। वॉशरूम ब्रेक से लौटने पर दोबारा जांच होगी।

Sun, 28 Sep 2025 07:33 AMGaurav Kala देहरादून, हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने आगामी परीक्षाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी करने का निर्णय लिया है। पेपर लीक प्रकरण से सबक लेते हुए आयोग अब नया स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार कर रहा है। इसके तहत परीक्षा केंद्रों पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों में कमरों ही नहीं टॉयलेट में भी जैमर लगाने की तैयारी है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को फोटो कैमरा, कैल्कुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, स्कैनर पैन या किसी तरह की इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस ले जाने और प्रयोग करने की पहले ही अनुमति नहीं है, लेकिन अब नियमों को और सख्त किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का नया कैलेंडर, नोट कर लें परीक्षाओं की तारीख

मुख्य गेट के अलावा कमरे में घुसने से पहले पूरी चेकिंग की जाएगी। टॉयलेट से लौटने वाले अभ्यर्थियों को भी दोबारा जांच और टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। हर परीक्षा केंद्र को एक दिन पहले ही सील कर दिया जाएगा।

यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं को सुव्यवस्थित, निष्पक्ष और नकल विहीन संपादित कराने के लिए नए सिरे से सख्त एसओपी तैयार की जा रही है। इसके लिए मानकों को कड़ा किया जा रहा है।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।