इंटरनेट का सदुपयोग करें युवा
लोहाघाट। शहीद सैनिक शिरोमणी चिलकोटी बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट ने कॅरियर कॉउसंलिंग की। इस दौरान छात्र छात्राओं से इंटरनेट का सदुपयोग करने की अपील...

लोहाघाट। शहीद सैनिक शिरोमणी चिलकोटी बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट ने कॅरियर कॉउसंलिंग की। इस दौरान छात्र छात्राओं से इंटरनेट का सदुपयोग करने की अपील की गई।
सीमांत जीआईसी दिगालीचौड़ में कॅरियर काउंसलिंग हुई। ट्रस्ट के संस्थापक जनार्दन चिलकोटी ने स्वरोजगार और प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी। उन्होंने इंटरनेट के सदुपयोग करने की अपील की। वर्तमान परिवेश में नशे की बढ़ती प्रवृति से दूर रहने की सलाह दी। डायट के प्रवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव, सेवानिवृत शिक्षक शंकर गिरी गोस्वामी ने भी जानकारी दी। कार्यक्रम में जीआईसी दिगालीचौड़ के प्रधानाचार्य घनश्याम भट्ट, डॉ. सुधाकर जोशी, बृजेश ढेक, भगवती भट्ट, देवेंद्र बिष्ट, मुकेश रेंसवाल मौजूद रहे।
