चम्पावत भाजपा कार्यालय में प्रदर्शन किया
चम्पावत में मंगलवार को युवाओं ने भाजपा जिला कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पार्टी कार्यालय के बाहर पोस्टर फाड़ दिए और एनएच में जाम लगाया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश...

चम्पावत में मंगलवार को आंदोलन के दौरान युवाओं ने भाजपा जिला कार्यालय में प्रदर्शन किया। गुस्साए युवकों ने पार्टी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर फाड़ दिया। चम्पावत में मंगलवार को युवाओं ने छतार स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने एनएच में जाम भी लगाया। कुछ आक्रोशित युवा पार्टी कार्यालय का मुख्य गेट खोलने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान लोहाघाट थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने छात्रों को ऐसा करने से रोक दिया। प्रदर्शन के दौरान कुछ युवाओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर फाड़ दिया। इसके अलावा युवाओं ने चम्पावत मोटर स्टेशन से छतार पहुंचने तक सड़क किनारे लगे भाजपा के तमाम होर्डिंग फाड़ दिए।
पूरे प्रदर्शन के दौरान युवाओं की पुलिस के साथ कई बार नोंक झोंक भी हुई। कई बार स्थिति तनावपूर्ण भी बनी। लेकिन अंत में स्थिति नियंत्रण में रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




