ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतहिमालय को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा

हिमालय को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा

आपके अपने प्रिय हिन्दुस्तान समाचार पत्र की पहल पर आयोजित हिमालय बचाओ पॉलीथिन हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को विधानसभा स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का हिस्सा बने नौ ...

आपके अपने प्रिय हिन्दुस्तान समाचार पत्र की पहल पर आयोजित हिमालय बचाओ पॉलीथिन हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को विधानसभा स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का हिस्सा बने नौ ...
1/ 2आपके अपने प्रिय हिन्दुस्तान समाचार पत्र की पहल पर आयोजित हिमालय बचाओ पॉलीथिन हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को विधानसभा स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का हिस्सा बने नौ ...
आपके अपने प्रिय हिन्दुस्तान समाचार पत्र की पहल पर आयोजित हिमालय बचाओ पॉलीथिन हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को विधानसभा स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का हिस्सा बने नौ ...
2/ 2आपके अपने प्रिय हिन्दुस्तान समाचार पत्र की पहल पर आयोजित हिमालय बचाओ पॉलीथिन हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को विधानसभा स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का हिस्सा बने नौ ...
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतFri, 07 Sep 2018 04:41 PM
ऐप पर पढ़ें

आपके अपने प्रिय हिन्दुस्तान समाचार पत्र की पहल पर आयोजित हिमालय बचाओ पॉलीथिन हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को विधानसभा स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का हिस्सा बने नौ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिमालय बचाने को क्या करें और क्या न करें विषय पर जमीनी स्तर से कार्य करने के लिए अपनी राय रखी।

शिक्षक भवन पर आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम आरसी गौतम और विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह ने किया। पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रहलाद सिंह मेहता के संचालन में आयोजित प्रतियोगिता के कड़े मुकाबले में होली विजडम स्कूल मानेश्वर के रिषित जोशी और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरालेटी की छात्रा प्रियंका प्रथम व ओकलैंड पब्लिक स्कूल की छात्र वेदांशी ओली और केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा तृप्ति पुनेठा द्वितीय, श्रीमती हीरा भट्ट सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्रा शैलजा तिवारी तृतीय रही। मल्लिकार्जुन स्कूल की भूमिका पुनेठा, डीएवी के रोहित पुनेठा, महर्षि विद्यामंदिर की काजल और जीआईसी लोहाघाट के गजेन्द्र पुनेठा ने भी अपनी राय बेबाकी से रखी। इन सभी प्रतिभागियों को हिन्दुस्तान समाचार पत्र और संचालन कर रहे मेहता की ओर से पुरस्कार दिए गए। निर्णायक गवर्नमेंट पेंशनर्स वैलफेयर आर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष हयात सिंह तड़ागी, पूर्व प्रधानाचार्य जगदीश सगटा और पूर्व रेंजर बीडी राय रहे। इस मौके पर केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य बीडी ओली, रेनू गड़कोटी, योगेश पांडेय, जीवन कलौनी, एसके वर्मा, ईश्वरी लाल साह आदि मौजूद रहे।

बोले प्रतिभागी

लोहाघाट। हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ पॉलीथिन हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिमालय को बचाने के लिए खुद से पहल कर इस मुहिम को आगे ले जाना होगा। कहा कि जब तक युवा वर्ग जागरुक नहीं होता है, तब तक हिमालय का अस्तित्व खतरे में हैं। उन्होंने पहाड़ों पर आने वाले पर्यटकों को भी जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने पॉलीथिन को हटाने के लिए धन से ज्यादा तन और मन का योगदान महत्वपूर्ण बताया। कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए कि हर एक व्यक्ति को एक पेड़ लगाना चाहिए। अतिथि बोले हिन्दुस्तान ने दिया है बेहतर मंच

लोहाघाट। हिन्दुस्तान समाचार पत्र की पहल पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में संचालन कर रहे मेहता ने कहा कि हिमालय बचाने और पॉलीथिन का खात्मा करने के लिए यह मंच सबसे बेहतर साबित होगा। इसके लिए मेहता ने हिन्दुस्तान समाचार पत्र का आभार जताया। चिपको आंदोलन के मुखिया सुंदर लाल बहगुणा के साथ पर्यावरण संरक्षण पर मुहिम चलाने वाले पेंशनर्स जिलाध्यक्ष तड़ागी ने ने कहा कि पर्यावरण पर हमारा भविष्य आधारित है। इसे बचाने के लिए शुरूआत घर, गली-मोहल्ले से करनी होगी। एसडीएम गौतम ने पर्यावरण की रक्षा के लिए हर समय आगे आने को कहा। बीईओ शाह और केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य ओली ने नौनिहालों को पर्यावरण के असल मायनों से रूबरू करवाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें