ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतचम्पावत डाकघर में 12 दिन बाद शुरू हुआ कामकाज

चम्पावत डाकघर में 12 दिन बाद शुरू हुआ कामकाज

चम्पावत मुख्य डाकघर में आखिरकार कामकाज शुरू हो गया। सर्वर की खामी के चलते यहां लगातार 11 दिन तक कोई कामकाज नहीं हो सका था। इस दौरान पोस्ट ऑफिस को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। देहरादून...

चम्पावत डाकघर में 12 दिन बाद शुरू हुआ कामकाज
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 25 Feb 2020 02:13 PM
ऐप पर पढ़ें

चम्पावत मुख्य डाकघर में आखिरकार कामकाज शुरू हो गया। सर्वर की खामी के चलते यहां लगातार 11 दिन तक कोई कामकाज नहीं हो सका था। इस दौरान पोस्ट ऑफिस को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। देहरादून से नया मॉडम आने के बाद सर्वर ने काम करना शुरू किया। कामकाज शुरू होने से कर्मचारियों और ग्राहकों ने राहत की सांस ली है।

चम्पावत मुख्य डाकघर में मंगलवार को कामकाज शुरू हो गया। बीते 14 फरवरी को डाकघर के सर्वर में खामी आ गई थी। इस वजह से यहां 11 दिन तक कोई काम नहीं हो सका। इस दौरान पोस्ट ऑफिस को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों ने सर्वर में आई खामी की सूचना उच्चाधिकारियों को दी।

लेकिन सर्वर में आई दिक्कत को दूर करने में लंबा वक्त लग गया। इस दौरान डाकघर में जमा निकासी, आरडी, एफडी, सुकन्या समृद्धि योजन समेत तमाम कामकाज ठप हो गया। इसके अलावा मुख्य डाकघर से जुड़ी 21 शाखा डाकघर में भी कामकाज प्रभावित रहा। समस्या से आजिज आए लोगों ने प्रदर्शन भी किया। देहरादून मुख्यालय से भेजा गया मॉडम बीते सोमवार सायं यहां पहुंचा। जिसके बाद यहां कामकाज शुरू हो गया। पोस्ट मास्टर ईश्वरी दत्त जोशी ने बताया कि सोमवार रात मॉडम लगा दिया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार से कामकाज शुरू हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें