Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsWater Crisis Deepens in Champawat s Nadbora Village Residents Demand Action

चम्पावत के नादबोरा में गहराया पेयजल संकट

चम्पावत के नादबोरा गांव में पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट बढ़ गया है। ग्रामीणों ने जल संस्थान के ईई को ज्ञापन देकर सुधार की मांग की है। 11 जनवरी को बिना सूचना पानी की सप्लाई बंद कर दी गई थी, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 21 Jan 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
चम्पावत के नादबोरा में गहराया पेयजल संकट

चम्पावत। चम्पावत के नादबोरा गांव में बीते एक सप्ताह से पेयजल संकट गहराया हुआ है। ग्रामीणों ने व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर जल संस्थान के ईई को ज्ञापन दिया है। ऐसा नहीं किए जाने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीण नवीन पांडेय, सुनील पांडेय, पांकज पांडेय, छवि दत्त पांडेय, दीपक पांडेय , कैलाश पांडेय, प्रकाश चन्द्र, नरेश चंद्र आदि ग्रामीणों का कहना है कि नादबोरा गांव में बीते 11 जनवरी को बिना पूर्व सूचना के पानी की आपूर्ति बंद कर दी है। पूछताछ करने पर पता चला कि लीकेज ठीक करने के लिए लाइन बंद कर दी गई है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि ग्रामीण पानी के लिए नौले और गधेरों का सहारा ले रहे हैं। इधर जल संस्थान के जूनियर इंजीनियर हेमंत फुलारा ने बताया कि पेयजल लाइन ठीक करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें