Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतVillages Near Purnagiri Threatened by Soil Erosion Due to Sharda River Residents Demand Wire Crates

शारदा नदी से हो रहे भू कटाव से रोकथाम की मांग

पूर्णागिरि से लगे गांवों में शारदा नदी से भू-कटाव हो रहा है। ग्रामीणों ने वायरक्रेट बनाने की मांग की है। सिंचाई विभाग ने दो साल पहले चैनेलाइजेशन किया था, लेकिन वह असफल रहा। इस मानसून सीजन में भू-कटाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 24 Aug 2024 01:30 PM
हमें फॉलो करें

पूर्णागिरि से लगे गांवों में शारदा नदी से भू-कटाव हो रहा है। गैड़ाखाली, खेतखेड़ा, उचौलीगोठ, बसानीगोठ समेत तमाम गांवों को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने भू-कटाव रोकने को वायरक्रेट बनाने की मांग की है। सिंचाई विभाग ने दो साल पहले गैड़ाखाली से लगे शारदा नदी में लाखों रुपये की लागत से चैनेलाइजेशन कर करीब एक किमी दायरे में शारदा नदी के प्रवाह को डायवर्ट कर दिया। लेकिन एक साल के भीतर ही चैनेलाइजेशन का पानी फिर से गांव की ओर घुसने लगा। जिसके बाद से ग्रामीण भू-कटाव को रोकने के लिए वायरक्रेट बनाने की मांग करते आ रहे हैं। इस मानसून सीजन में भी शारदा नदी ने जमकर कहर बरपाया। गैड़ाखाली की ग्राम प्रधान निर्मला सामंत, थ्वालखेड़ा की दीपा बोहरा, देबू सामंत, सुंदर बोहरा, विशाल सिंह, बिशन सिंह महर, जगदीश महर आदि ने बताया कि शारदा नदी से भू-कटाव हो रहा है। बताया कि चैनेलाइजेशन में महज खानापूर्ति की गई है। उन्होंने स्थाई समाधान किए जाने की मांग की है।

----

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें