शारदा नदी से हो रहे भू कटाव से रोकथाम की मांग
पूर्णागिरि से लगे गांवों में शारदा नदी से भू-कटाव हो रहा है। ग्रामीणों ने वायरक्रेट बनाने की मांग की है। सिंचाई विभाग ने दो साल पहले चैनेलाइजेशन किया था, लेकिन वह असफल रहा। इस मानसून सीजन में भू-कटाव...
पूर्णागिरि से लगे गांवों में शारदा नदी से भू-कटाव हो रहा है। गैड़ाखाली, खेतखेड़ा, उचौलीगोठ, बसानीगोठ समेत तमाम गांवों को खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने भू-कटाव रोकने को वायरक्रेट बनाने की मांग की है। सिंचाई विभाग ने दो साल पहले गैड़ाखाली से लगे शारदा नदी में लाखों रुपये की लागत से चैनेलाइजेशन कर करीब एक किमी दायरे में शारदा नदी के प्रवाह को डायवर्ट कर दिया। लेकिन एक साल के भीतर ही चैनेलाइजेशन का पानी फिर से गांव की ओर घुसने लगा। जिसके बाद से ग्रामीण भू-कटाव को रोकने के लिए वायरक्रेट बनाने की मांग करते आ रहे हैं। इस मानसून सीजन में भी शारदा नदी ने जमकर कहर बरपाया। गैड़ाखाली की ग्राम प्रधान निर्मला सामंत, थ्वालखेड़ा की दीपा बोहरा, देबू सामंत, सुंदर बोहरा, विशाल सिंह, बिशन सिंह महर, जगदीश महर आदि ने बताया कि शारदा नदी से भू-कटाव हो रहा है। बताया कि चैनेलाइजेशन में महज खानापूर्ति की गई है। उन्होंने स्थाई समाधान किए जाने की मांग की है।
----
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।