ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतग्रामीणों ने उठाई सुविधाओं की मांग

ग्रामीणों ने उठाई सुविधाओं की मांग

गुमदेश के सुनकुरी गांव में हुई बैठक में गांव की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जन प्रतिनिधियों पर...

ग्रामीणों ने उठाई सुविधाओं की मांग
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 29 Jul 2021 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

गुमदेश के सुनकुरी गांव में हुई बैठक में गांव की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जन प्रतिनिधियों पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग उठाई।

खीम सिंह सामंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में बिजली कटौती सबसे बड़ी समस्या हो गई है। गांव की पानी की पुरानी लाइनें ध्वस्त होने के कारण गांव में पानी की समस्या बनी हुई है। गांव में आज तक कोई भी सरकारी आवास नहीं मिला है। दुर्गम क्षेत्र होने के कारण जन प्रतिनिधियों का भी कोई विशेष ध्यान उनकी तरफ नहीं रहा है। यहां राजेन्द्र पुनेठा, नरेंद्र सिंह, नारायण सिंह, शंकर सिंह, बद्री सिंह, देव सिंह, जोगा सिंह, प्रेम सिंह, कृष्ण सिंह, तारा सिंह, प्रकाश सिंह, डुंगर सिंह, खीम सिंह, महेश सिंह मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें