ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतग्रामीणों ने की बंद सड़कें खोलने की मांग

ग्रामीणों ने की बंद सड़कें खोलने की मांग

भारी बारिश के चलते चम्पावत जिले की 16 सड़कें बंद हैं। दो दिन बीतने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें नहीं खुल सकी हैं। इस वजह से इन सड़कों से...

ग्रामीणों ने की बंद सड़कें खोलने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 22 May 2021 08:41 PM
ऐप पर पढ़ें

भारी बारिश के चलते चम्पावत जिले की 16 सड़कें बंद हैं। दो दिन बीतने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें नहीं खुल सकी हैं। इस वजह से इन सड़कों से जुड़ी हजारों की आबादी का संपर्क शेष क्षेत्र से कट गया है। ग्रामीणों ने शीघ्र बंद सड़कों को खोलने की मांग की है।

चम्पावत जिले भर में बीते गुरुवार से भारी बारिश हुई है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को चम्पावत में 67 और शुक्रवार को 122 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। उधर बनबसा में गुरुवार को 65 और शुक्रवार को 211 एमएम बारिश रिकार्ड की गई थी। मूसलाधार बारिश से जिले के चारों ब्लॉकों की आंतरिक सड़कों के अलावा एनएच भी बाधित हो गया। बंद सड़कों से जुड़े गांवों के लोग एक जगह से दूसरी जगह आवागमन नहीं कर पा रहे हैं। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र बंद सड़कों को खोलने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें