टनकपुर में ग्रामीणों ने जुलूस निकाला
टनकपुर में ग्रामीणों ने नन्हीं परी को न्याय दिलाने के लिए जुलूस निकाला। उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों ने दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी देने की मांग...

टनकपुर में ग्रामीणों ने जुलूस निकाला। उन्होंने नन्हीं परी को न्याय दिलाने की मांग की। बाद में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों में कमजोर पैरवी को लेकर आक्रोश देखा गया। टनकपुर में शनिवार को नन्हीं परी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जुलूस निकाला। उन्होंने सरकार से जल्द रिव्यू पिटिशन दायर कर दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को फांसी दिलाए जाने की मांग की। टनकपुर ग्राम पंचायत की प्रधान ललिता सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। लोगों ने नारेबाजी करते हुए आमबाग गांव से नगर में जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने सरकार से मामले में कठोर कदम उठाते हुए दोषी को तत्काल फांसी दिलाए जाने की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए अदालत में पुनर्विचार याचिका दायर करने की सरकार से मांग की। कहा कि कमजोर पैरवी की वजह से नन्ही परी के गुनहगार छूट गए हैं। जुलूस प्रदर्शन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला चंद, पूर्व प्रधान कमला चंद, गीता जोशी, भागीरथी देवी, सावित्री देवी, बसंती देवी, सुमित्रा चंद, सीमा चंद, किरन अधिकारी, पुष्पा, दीप पाठक, हरीश राजा, कविता देवी, बसंती देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




