ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतपरंपरा निभाते हुए संपन्न होगा वायुरथ मेला

परंपरा निभाते हुए संपन्न होगा वायुरथ मेला

विकास खंड लोहाघाट में सुई और बिशुंग गांव के परस्पर सहयोग से होने वाले अषाड़ी वायुरथ महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। आदित्य महादेव मंदिर मैदान में महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्याम चौबे...

परंपरा निभाते हुए संपन्न होगा वायुरथ मेला
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतTue, 07 Jul 2020 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

विकास खंड लोहाघाट में सुई और बिशुंग गांव के परस्पर सहयोग से होने वाले अषाड़ी वायुरथ महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। आदित्य महादेव मंदिर मैदान में महोत्सव समिति के अध्यक्ष श्याम चौबे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक हुई। बैठक में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर मंथन किया गया। बैठक में मौजूद ज्योतिषियों ने बताया कि गुप्त प्योले के उठने की तिथि 30 जुलाई शाम 5 बजे और 3 अगस्त को रक्षा बंधन के पर्व पर डोला उठेगा। बैठक में देवडांगर आदि से सहमति लेने के बाद यह बताया गया कि पुरातन काल से शुरू परंपरा को निभाया जाएगा और इस बार डोला यात्रा को स्थगित किया जाएगा। देवडांगर ही मेले को संपन्न कराएंगे। इसमें समिति और किसी भी व्यक्ति का हस्तक्षेप नहीं होगा। बैठक में मां भगवती के पुजारी दिनेश चंद्र चौबे, आदित्य महादेव के पुजारी मदन पुजारी, देव डांगर जगदीश पुजारी, ग्राम प्रधान, भुवन चौबे, दीवान सिंह, रमेश चौबे, डॉ. महेश ढेक, सचिन जोशी, सुनील चौबे, राकेश करायत, डीके महारा, नितिन मुरारी, हेम जोशी, केशव दत्त चौबे, योगेश ओली, दान सिंह बिष्ट, निर्मल ओली, राजेश चौबे, मुकेश राम आदि शामिल रहे। ::::फोटो। 8एलजीटी 3पीलोहाघाट में आषाड़ी वायुरथ महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें