Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsUttarakhand to Install Solar Street Lights in Rural Areas with 72 Lakh Funding

उरेडा ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराएगा सोलर स्ट्रीट लाइटें

उत्तराखंड के चम्पावत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पथ प्रकाश के लिए सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना की जाएगी। उरेडा को इस कार्य के लिए 72 लाख रुपये की धनराशि मिली है। चार विकासखंडों में एलईडी आधारित 12...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 12 Oct 2025 11:49 AM
share Share
Follow Us on
उरेडा ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध कराएगा सोलर स्ट्रीट लाइटें

चम्पावत। उत्तराखंड अक्षय उर्जा विकास अभिकरण उरेडा की ओर से जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में पथ प्रकाश के लिए सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए वर्तमान जिला योजना में उरेडा को 72 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त हुई है। विभाग की ओर से जिले के चारों विकासखंडों के चयनित सार्वजनिक स्थलों में सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए उरेडा विभाग की ओर से टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उरेडा की परियोजना अधिकारी चांदनी बसंल के अनुसार जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पथ प्रकाश सुविधा के लिए उरेडा की ओर से स्वचालित सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना की जानी है।

जनपद के चारों विकासखंडों के विभिन्न स्थानों में एलईडी आधारित 12 वाट सोलर स्ट्रीट लाइट संयंत्रों की आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग के कार्य के लिए पांच वर्षीय गारंटी के साथ निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। चालू वित्तीय वर्ष की जिला योजना में सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना के लिए शासन की ओर से 72 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।