ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतउत्पीड़न पर भड़के राशन डीलर्स ने पाटी में किया प्रदर्शन

उत्पीड़न पर भड़के राशन डीलर्स ने पाटी में किया प्रदर्शन

आदर्श राशनिंग डीलर्स वैलफेयर सोसाइटी ने विभागीय अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सरकार से 10 हजार रुपये मासिक मानेदय देने की मांग को लेकर प्रदर्शन...

उत्पीड़न पर भड़के राशन डीलर्स ने पाटी में किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतSat, 22 Sep 2018 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

आदर्श राशनिंग डीलर्स वैलफेयर सोसाइटी ने विभागीय अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सरकार से 10 हजार रुपये मासिक मानेदय देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। शनिवार को पाटी में सोसाइटी के पाटी ब्लॉक अध्यक्ष शिवराज सिंह बिष्ट के संचालन, जिलाध्यक्ष प्रकाश बोहरा और जिला उपाध्यक्ष राजीव मुरारी की मौजूदगी में हुई बैठक में राशन डीलर्स ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी राशन डीलर्स का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकांश राशन डीलर्स को लैपटॉप चलाना नहीं आता। कहा कि पहले उचित प्रशिक्षण देने के अलावा विक्रेताओं को 10 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाय। चेतावनी दी कि अगर सरकार ऑनलाइन राशन वितरण के लिए डीलर्स पर अनावश्यक दबाव बनाएगी तो जिलेभर के सभी राशन डीलर सामुहिक रूप से इस्तीफा देने को बाध्य होंगे। पटन गांव के प्रताप सिंह, थुवामौनी के किशोर ने कहा कि काम के बदले अनाज योजना के तहत उन्हें वर्ष 2006 से अब तक भुगतान नहीं हुआ है। डीलर्स अक्टूबर तक का राशन वितरित करने के बाद नवंबर का राशन बांटने का दबाव बनाया जा रहा है। बाद में राशन डीलरों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर चंद्रमोहन जोशी, सुरेश जोशी, रमेश ढेक, मान सिंह, तेज सिंह फत्र्याल, प्रदीप लडवाल, प्रकाश राम, बलवंत सिंह, देव सिंह, त्रिलोक सिंह, बंशीधर, हर सिंह अधिकारी, दिगराज सिंह, पूरन सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें