ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतबेरोजगारों ने सरकार से रोजगार पर किये सवाल

बेरोजगारों ने सरकार से रोजगार पर किये सवाल

प्रशिक्षित बीपीएड और एमपीएड बेरोजगार संगठन ने रोजगार न मिलने पर धरों में रहते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार से रोजगार पर सीधा सवाल...

बेरोजगारों ने सरकार से रोजगार पर किये सवाल
हिन्दुस्तान टीम,चम्पावतThu, 17 Sep 2020 02:21 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रशिक्षित बीपीएड और एमपीएड बेरोजगार संगठन ने रोजगार न मिलने पर धरों में रहते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार से रोजगार पर सीधा सवाल किया।

गुरुवार को बेरोजगारों ने अपने घरों से विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि वर्ष 2006 से आज तक बेरोजगार विद्यालयों में नियुक्ति के लिए संधर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को दर किनार कर दिया है। उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार प्रवासियों को रोजगार दिलाने के लिए तत्परता दिखा रही है, वहीं प्रशिक्षित बेरोजगारों की अनदेखी कर रही है। बेरोजगारों ने सरकार से सीधा सवाल करते हुए पूछा कि आज तक कितने बेरोजगारों को उन्होंने रोजगार दिया है। बेरोजगारों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यही हाल रहा तो 2022 के चुनाव में वह मजा चखाएंगे। यहां त्रिभुवन मुरारी, उमेश गहतोड़ी, तिलकराज बोहरा, उमेश कालाकोटी, पुष्पा पाटनी आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें