ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड चम्पावतटनकपुर क्षेत्र के रेंजर समेत दो पटवारियों पर घूस मांगने का आरोप

टनकपुर क्षेत्र के रेंजर समेत दो पटवारियों पर घूस मांगने का आरोप

टनकपुर क्षेत्र के एक वन रेंजर और दो पटवारियों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घूस लेकर कार्य करने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने बीते माह प्रभारी मंत्री...

टनकपुर क्षेत्र के रेंजर समेत दो पटवारियों पर घूस मांगने का आरोप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,चम्पावतMon, 01 Feb 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

टनकपुर क्षेत्र के एक वन रेंजर और दो पटवारियों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने घूस लेकर कार्य करने का आरोप लगाया है। कार्यकर्ताओं ने बीते माह प्रभारी मंत्री अरविंद पांडे को इस मामले में शिकायती पत्र दिया था। प्रभारी मंत्री के आदेश पर डीएम ने मामले की जांच टनकपुर एसडीएम को सौंपी है। संभवत: एक सप्ताह के भीतर घूसकांड का खुलासा होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक भाजपा मंडल अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ताओं ने टनकपुर के दो पटवारियों पर प्रत्येक कार्य में घूस लेकर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रभारी मंत्री को सौंपे गए पत्र में पटवारियों पर यूपी के निवासियों का टनकपुर में स्थाई प्रमाण पत्र बनाने का भी आरोप लगाया है। साथ ही प्राधिकरण और मामूली भवन बनाने समेत अन्य कार्यों के लिए लोगों से 20 से 30 हजार तक की वसूली करने का आरोप लगाया है। वहीं कार्यकर्ताओं ने एक स्थानीय रेंजर पर रात के समय जंगलों से भारी मात्रा में लकड़ी की तस्करी करने का भी आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि रेंजर की सह पर ही जंगलों में तस्कर पेड़ों का अवैध पातन कर रहे हैं। उन्होंने रेंजर और आरोपी पटवारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई थी। मंत्री को सौंपा गया पत्र बीते दिन जिला प्रशासन ने टनकपुर एसडीएम को फारवर्ड कर दिया है। टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि इस मामले में डीएम स्तर से शिकायती पत्र जांच के लिए मिल चुका है। बताया कि मामले की जांच जल्दी पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें