Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़चम्पावतTwo Fatal Road Accidents in Tanakpur Hydra Crane and Bike Crash Claim Lives

टनकपुर में सड़क हादसों में दो की मौत

टनकपुर। टनकपुर में शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो टनकपुर में सड़क हादसों में दो की मौत टनकपुर में सड़क हादसों में दो की मौत टनकपुर में

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 24 Aug 2024 01:32 PM
हमें फॉलो करें

टनकपुर में शुक्रवार देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक हादसा नेशनल हाईवे पर हुआ। जबकि दूसरी दुर्घटना पूर्णागिरि रोड में हुई। शनिवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग में चल्थी के समीप चम्पावत की ओर से आ रही एक हाइड्रा क्रेन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में हाजीपुर, बिहार निवासी 30 वर्षीय चालक विक्रम पासवान पुत्र जितन पासवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा हादसा पूर्णागिरि मार्ग में चिड़ियाघोल के पास हुआ। एक बेकाबू बाइक आवारा जानवर से जा टकराई। हादसे में गैड़ाखाली नंबर एक निवासी 32 वर्षीय अशोक भारती पुत्र प्रेमलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपजिला अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

----

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें