सेवारत शिक्षकों का पांच दिनी प्रशिक्षण संपन्न हुआ
लोहाघाट। लोहाघाट में द्वितीय चरण के सेवारत शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण समापन हो गया हैसेवारत शिक्षकों का पांच दिनी प्रशिक्षण संपन्न हुआ सेवारत श

लोहाघाट में द्वितीय चरण के सेवारत शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण समापन हो गया है। प्रशिक्षण में जूनियर वर्ग के 43 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को डायट सभागार में प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए आइसीटी की जानकारी दी। कार्यक्रम समन्वयक दीपक सोराड़ी ने साइबर सुरक्षा, स्वच्छता के बारे में बताया। बताया कि अब तक जिले के 85 शिक्षकों का पहले और दूसरे फेरे में प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर मनोज भाकुनी, योगिता पंत, पीयूष शर्मा, डॉ.नवीन जोशी,डॉ. पारुल शर्मा, शिवराज तड़ागी, पीयूष शर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।